विज्ञापन
This Article is From May 19, 2023

राजस्थानी बल्लेबाज आरसीबी से बेहतर नेट रन-रेट हासिल करने में चूके

Punjab Kings vs Rajasthan Royals, 66th Match: पंजाब के 187 का स्कोर बनाते ही राजस्थान के लिए तस्वीर साफ हो गयी

राजस्थानी बल्लेबाज आरसीबी से बेहतर नेट रन-रेट हासिल करने में चूके
Punjab Kings vs Rajasthan Royals, 66th Match: राजस्थान की उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुयी हैं
नई दिल्ली:

अब आप यह तो जानते ही हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में प्ले-ऑफ में पहुंचने की होड़ में फिलहाल राजस्थान का मुकाबला विराट कोहली की आरसीबी के साथ चल रहा है. रेस इतनी रोमांचक है कि मैच दर मैच हालात बदल रही है. और इस लड़ाई में जीत तो अहम हो ही चली है, लेकिन इसके साथ ही वेल्यू नेट रन रेट की भी बढ़ गयी है. शुक्रवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ जैसे ही पंजाब किंग्स की पारी खत्म हुयी, वैसे ही राजस्थान के सामने तस्वीर स्पष्ट हो गयी कि उसे यहां से क्या करना है. पंजाब ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य दिया

SPECIAL STORIES:

पाकिस्तानी स्टार गेंदबाज ने SRH के खिलाफ Virat Kohli के शतक की तारीफ में कह दी बड़ी बात, 'विराट कोहली हैं...'

विराट ने जड़ा 103 मी. लंबा छक्का, तो नॉन-स्ट्राइकर कप्तान फाफ का मुंह खुला का खुला रह गया

और इस स्कोर के बाद तस्वीर निकल कर यह आयी कि आरसीबी को पीछे छोड़ने के लिए राजस्थान को 188 रनों का टारगेट 18.3 ओवरों में हासिल करना था, लेकिन राजस्थानी इसे हासिल करने में चूक गए. और लगभग आईपीएल से बाहर हो गए. राजस्थान ने अपने 14 मैचों का कोटा पूरा कर लिया है, तो वहीं आरसीबी के पास अभी रविवार को गुजरात के खिलाफ एक मैच बाकी बचा हुआ है. अगर वह गुजरात के हाथों बहुत ज्यादा अंतर से नहीं हारता है, तो राजस्थान के नेट रन -रेट में उससे आगे निकलने की कोई संभावना नहीं है.

वहीं, आरसीबी की सीधी जीत उसके 16 अंक सुनिश्चित कर देगी. फिर प्ले-ऑफ की चौथी टीम के लिए उसका मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा.  वहीं, 187 का स्कोर बनाने के बावजूद फैंस को लग गया था कि पंजाब की कहानी तो खत्म हो चुकी है क्योंकि पंजाब किंग्स को नेट रन-रेट बेहतर करने के लिए पंजाब को राजस्थान को 60 या इससे कम के स्कोर पर समेटना था, जो कि बहुत और बहुत ज्यादा मुश्किल बात थी. 

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023: SRH के खिलाफ एकतरफा जीत पर Kohli ने दिया 'विराट' बयान, "बाहर कोई क्या..."

* VIDEO: फाफ डु प्लेसिस के साथ 172 रनों की साझेदारी पर विराट कोहली ने किया बड़ा खुलासा, 'इसका राज है...'
* RCB vs SRH: विराट कोहली के शतक पर पत्नी अनुष्का शर्मा का दमदार रिएक्शन, 'बम है वो'

MI vs LSG: जीत के बाद Mohsin Khan ने बताया, अपने करियर का सबसे डरावना एहसास

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: