विज्ञापन

PBKS vs LSG: धोनी ने रचा इतिहास, एक और बड़ा रिकॉर्ड खाते में, पहले विकेटकीपर बने

Punjab Kings vs Chennai Super Kings: करियर के आखिरी दौर में धोनी कोई न कोई बड़ा कारनामा कर रहे हैं. और यह कारनामा भी कुछ ऐसा ही है

PBKS vs LSG: धोनी ने रचा इतिहास, एक और बड़ा रिकॉर्ड खाते में, पहले विकेटकीपर बने
MS Dhoni's super record:
नई दिल्ली:

धोनी और विराट जैसे लीजेंड करियर के उस मुकाम पर खड़े हैं कि हर मैच कोई न कोई  बड़ा सुपर रिकॉर्ड लेकर ही आता  है. कुछ ऐसा ही माही (MS Dhoni) ने मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS vs CSK) के खिलाफ हासिल किया. धोनी इतिहास रचते हुए आईपीए में स्टंप के पीछे डेढ़ सौ कैच लपकने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं. धोनी ने नेहाल वढेरा का कैच लपकने के साथ ही यह बड़ी उपलब्धि हासिल की. निश्चित तौर पर यह धोनी की बड़ी उपलब्धि है. चलिए जानिए आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले बाकी विकेटकीपर कौन से हैं और किस नंबर पर हैं.

PBKS vs CSK: सीएसके की बड़ी चूक लेकर आई लगातार चौथी हार, आखिरकार यह सुपर किंग्स को क्या हुआ


कैच           विकेटकीपर

150              एमएस धोनी

137            दिनेश कार्तिक

87              रिद्धिमान साहा

76              ऋषभ पंत

66             क्विंटन डिकॉक

कुछ दिन पहले किया था यह मेगा कारनामा

इससे पहले पिछले ही मैच में धोनी ने चेन्नई पर मेगा रिकॉर्ड अपनी झोली में डाला था. तब वह चेपॉक पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. उन्होंने इस मामले में सुरेश रैना को पीछे छोड़ा था. IPL में किसी एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बललेबाज  इस प्रकार हैं.

3,047 – विराट कोहली चिन्नास्वामी में
2,308 – रोहित शर्मा वानखेड़े में
1,960 – एबी डिविलियर्स चिन्नास्वामी में
1,623 – डेविड वार्नर हैदराबाद में
1,561 – क्रिस गेल चिन्नास्वामी में
1,509* – एमएस धोनी चेपॉक में
1,498 – सुरेश रैना चेपॉक में 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: