विज्ञापन

PBKS vs CSK: 'अंतर बस इसी बात का है', कप्तान गायकवाड़ ने बताया क्यों लगातार 4 मैच हारा चेन्नई

Punjab Kings vs Chennai Super Kings: मंगलवार को चेन्नई ने जोर तो खूब लगाया, लेकिन आखिर में उसे 18 रन से हार का मुंह देखना पड़ा, कप्तान गायकवाड़ बोले कि हम जीत सकते थे

PBKS vs CSK: 'अंतर बस इसी बात का है', कप्तान गायकवाड़ ने बताया क्यों लगातार 4 मैच हारा चेन्नई
Indian Premier League 2025
नई दिल्ली:

पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स रणनीति के लिहाज  क्या करना चाहती है,किसी  कुछ समझ में नहीं आ रहा. मतलब कि अगर आपको डेवोन कॉनवे को रिटायर्ड आउट कराना ही था तो कुछ देर पहले क्यों नहीं करा लिया गया? बहरहाल, सुपर किंग्स की टीम मंगलवार को (PBKS vs CSK) पंजाब किंग्स के हाथों 18 रन से हार गई. यह चेन्नई की  लगातार चौथी हार रही. मैच के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि लगातार मिली चार हार में फील्डिंग ने अंतर पैदा किया है.

गायकवाड़ बोले, 'मुझे लगता है कि पिछले चार मैचों में अंतर बहुत ही महत्वपूर्ण रहा है. जिन बल्लेबाजों के हमने कैच छोड़े, उन्होंने 15, 20, 30 रन बनाए'. प्रियांश के शतक पर ऋतुराज ने कहा,' कभी-कभी आपको इसकी प्रशंसा करनी पड़ती है. यह बहुत ही ज्यादा जोखिम वाली पारी थी और इसने बढ़िया काम किया. हम नियमित अंतराल पर विकेट हासिल कर रहे हैं,लेकिन उन्होंने मिली  को बनाए रखा. अगर उनके 10-15 रन कम होते, तो यह मदद करता,लेकिन कैच टपकाने की वजह से ऐसा नहीं हुआ.'

अपनी टीम की बैटिंग पर गायकवाड़ बोले, 'पेस बॉलिंग को अच्छा खेलने वाले हमारे दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रचिन और कॉन्वे ने अच्छी बैटिंग की. इन दोनों ने पावर-प्ले को भुनाया. बैटिंग डिपार्टमेंट में हमारे लिए कई पॉजिटिव रहे.' उन्होंने कहा, 'हम जीत से केवल दो-तीन शॉट दूर रह गए. डोवेन एक शानदार टाइमर हैं. वह शीर्ष क्रम पर एक अच्छे बल्लेबाज हैं. जड्डू का रोल एकदम अलग है'


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: