विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2022

आयरलैंड ने जीता दिल! पॉल स्टर्लिंग-हैरी टेक्टर ने रचा इतिहास, पूरा क्रिकेट जगत इस कारनामें को देखकर दंग

Paul Stirling and Harry Tector: हाई स्कोरिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड (IRE vs NZ) को केवल 1 रन से हरा दिया. यह मैच भले ही कीवी टीम जीतने में सफल रही लेकिन जिस तरह से आयरलैंड (Ireland Cricket won heart) ने मैच को आखिरी गेंद तक ले गए उसने हर किसी को हैरान कर दिया.

आयरलैंड ने जीता दिल! पॉल स्टर्लिंग-हैरी टेक्टर ने रचा इतिहास, पूरा क्रिकेट जगत इस कारनामें को देखकर दंग
आयरलैंड ने जीता दिल

Paul Stirling and Harry Tector: हाई स्कोरिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड (IRE vs NZ) को केवल 1 रन से हरा दिया. यह मैच भले ही कीवी टीम जीतने में सफल रही लेकिन जिस तरह से आयरलैंड (Ireland Cricket won heart) ने मैच को आखिरी गेंद तक ले गए उसने हर किसी को हैरान कर दिया. पूरा क्रिकेट वर्ल्ड आयरलैंड के कारनामें को देखकर दंग रह गया. आयरलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में पहले खेलते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 360 रन का स्कोर बनाने में कामयाबी पाई थी. लेकिन इसके बाद आयरलैंड के बल्लेबाजों ने करिश्मा किया और टीम के स्कोर को 9 विकेट पर 359 तक ले गए. हालांकि आखिरी गेंद पर आयरलैंड को 3 रन की दरकार थी लेकिन बैटर ग्राहम ह्यूम 3 रन नहीं बना सके. आखिरी गेंद पर आयरलैंड 1 रन ही बना सका जिसके कारण उसे मैच में 1 रन से हार का सामना करना पड़ा. 

बता दें कि आयरलैंड को आखिरी 6 गेंद पर 10 रन की दरकार थी. कीवी टीम की ओर से आखिरी ओवर मैट हेनरी (Matt Henry) करने आए थे. हैनरी ने ओवर में 8 रन दिए और मैच में कीवी टीम को जीत दिला दी. भले ही आयरलैंड मैच हार गई लेकिन क्रिकेट जगत टीम आयरलैंड के जज्बे को सलाम करने से पीछे नहीं रहा. हर कोई आयरलैंड क्रिकेट को सलाम कर रहा है. 

i7ej1sg8

दूसरी ओर आयरैलैंड के लिए आखिरी वनडे में पॉल स्टर्लिंग और हैरी टेक्टर ने शतकीय पारी खेलकर एक नया कारनामा अपनी टीम के लिए कर दिया जिसे जानकर फैन्स ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट दंग रह गया

हैरी टेक्टर और पॉल स्टर्लिंग ने वनडे में किया कमाल
हैरी टेक्टर और पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling and Harry Tector) ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 179 रन की साझेदारी की जिसने आयरलैंड के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. दरअसल वनडे में आयरलैंड द्वारा तीसरे विकेट के लिए की गई यह सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है. वहीं, विश्व क्रिकेट की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए की गई यह पांचवीं सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है. इससे पहले श्रीलंका के सनथ जयसूर्या और महेला जयवर्धने ने साल 2001 में शारजाह में कीवी टीम के खिलाफ खेले गए वनडे में तीसरे विकेट के लिए 184 रन की पार्टनरशिप की थी. 

इसके बाद वेस्टइंडीज के लारा और फिल सिमंस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में तीसरे विकेट के लिए साल 1996 में 186 रन की पार्टनरशिप की थी. वहीं, एलन लैम्ब और क्रिस तवारेस ने 1983 में सिडनी वनडे में कीवी टीम के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए 190 रन की साझेदारी की ती. इंग्लैंड के मॉर्गन और जो रूट ने साल 2015 में नॉर्टिंघम में तीसरे विकेट के लिए 198 रन की साझेदारी की थी, जो कीवी टीम के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए की गई अबतक की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. 

हैरी टेक्टर और पॉल स्टर्लिंग ने खेली तूफानी पारी
पॉल स्टर्लिंग ने 103 गेंद पर 120 रन की पारी खेली जिसमें 14 चौके शामिल रहे तो वहीं 5 छक्के लगाने में सफलता पाई. इसके अलावा हैरी टेक्टर ने 106 गेंद पर 108 रन बनाए. जब तक दोनों बल्लेबाज क्रीज पर थे, ऐसा लगा कि कीवी टीम यह मैच हार जाएगी लेकिन मैट हैनरी ने स्टर्लिंग को आउट कर मैच का पासा पलट दिया. वहीं, सैंटनर ने टेक्टर को आउट करने में सफलता पाई थी. कीवी टीम की ओर से गेंदबाज मैट हेनरी को 4 विकेट मिले.

* मोंटी पनेसर ने विराट को टीम में बनाए रखने के पीछे बतायी अलग ही वजह, कहा बीसीसीआई दबाव में चुना रहा कोहली को पिछड़े 

नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे ने टी20 विश्वकप 2022 के लिए किया क्वालीफाई

बाबर ने किया कोहली का समर्थन, तो सोशल मीडिया ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया, फनी memes की भी हुई इंट्री  

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: