
Pat Cummins on SRH Batting Plan vs LSG: LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. लखनऊ की टीम एक बदलाव के साथ उतरी है, जबकि हैदराबाद बिना किसी बदलाव के उतरी है. टॉस के दौरान लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा है कि उनकी टीम किसी भी स्कोर का पीछा कर सकती है. बता दें, हैदराबाद ने सीजन के अपने पहले मैच में राजस्थान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी. उन्होंने सीजन के अपने पहले मुकाबले में आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया था. जबकि दूसरी तरफ लखनऊ है. लखनऊ को पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था.
🚨 Toss 🚨@LucknowIPL won the toss and elected to bowl against @SunRisers in Hyderabad.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2025
Updates ▶ https://t.co/X6vyVEvxwz#TATAIPL | #SRHvLSG pic.twitter.com/9PJ6Oo6YFR
पैट कमिंस ने दिया ये बड़ा बयान
इससे हमारे खिलाड़ियों के खेलने के तरीके में कोई बदलाव नहीं आता. हम हमेशा सकारात्मक रहने की कोशिश करते हैं. यह बहुत मजेदार है. आप जानते हैं कि इस टूर्नामेंट में आने से पहले आप क्या करने जा रहे हैं. यहां तक कि एक ओवर में 10 या 11 रन देना भी कभी-कभी मैच जीतने वाला हो सकता है. हम एक टीम के रूप में खेल जीतना चाहते हैं और एक गेंदबाजी इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. उम्मीद है कि हम बड़ा स्कोर करेंगे. हम पिछले दिन की तरह ही उसी टीम के साथ खेल रहे हैं..
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं