
India vs Australia, Day -Night Test: एडिलेड टेस्ट मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया को 10 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम दूसरी पारी में केवल 175 रन पर आउट हो गई. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को केवल 19 रनों का टारगेट दिया था. जिसे ऑस्ट्रेलिया ने चौथे ओवर में ही हासिल कर लिया. बता दें कि भारत की दूसरी पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी की और 57 रन देकर 5 विकेट लेने में सफल रहे. ऐसा कर कमिंस ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
कमिंस दुनिया के इकलौते ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिनके नाम भारत के खिलाफ रेड बॉल, व्हाइट बॉल औऱ पिंक बॉल से 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. कमिंस ने भारत के खिलाफ वनडे में साल 2019 में मोहाली ODI में पांच विकेट लेने का कमाल किया था. वहीं, रेड बॉल क्रिकेट में साल 2018 में मेलबर्न टेस्ट की एक पारी में 6 विकेट लेने में सफल रहे थे. वहीं, अब पिंक बॉल से भी कमिंस भारत के खिलाफ 5 विकेट हॉल करने में सफल हो गए हैं. इस बार एडिलेड के पिंक बॉल टेस्ट में भारत की दूसरी पारी के दौरान 5 विकेट लेने में सफल रहे हैं. कमिंस से पहले ऐसा कारनामा किसी गेंदबाज ने भारत के खिलाफ नहीं किया था.

ट्रेविस हेड ने भी रचा इतिहास
कमिंस के अलावा ट्रेविस हेड भी विश्व क्रिकेट के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट (रेड बॉल), वनडे (व्हाइट बॉल) और पिंक बॉल टेस्ट से खेलते हुए शतक लगाने का कमाल किया है. हेड ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भा्रत के खिलाफ शतक ठोका था तो वहीं, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के खिलाफ शतक लगाने का कमाल करने में सफल रहे थे तो वहीं, अब एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में भारत के खिलाफ शतक लगाने में सफल रहे हैं. हेड और कमिंस ने गेंद औऱ बल्ले से ऐसा अनोखा कारनामा कर विश्व क्रिकेट को हैरत में डाल दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं