
पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने खुलासा किया कि स्टीव वॉ (Steve Waugh) के द्वारा लगी फटकरा का बदला उन्होंने उनके बेटे आस्टिन वॉ (Austin Waugh) से ले लिया है. यूट्यूब (You Tube) के शो काउ कॉर्नर क्रोनिकल्स (Cow Corner Chronicles) में पार्थिव ने इस बात का खुलासा किया. बता दें कि 16 साल पहले साल 2004 में सिडनी टेस्ट के दौरान जब स्टीव वॉ बल्लेबाजी करने आए तो युवा पार्थिव पटेल उनको लगातार स्लेजिंग कर रहे थे. युवा पार्थिव के स्लेजिंग से परेशान होकर वॉ ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा था कि ''कुछ सम्मान दिखाओ, जब तुम नैपी में थे, तब मैं पहला टेस्ट मैच खेल रहा था'. इस घटना के 16 साल के बाद पार्थिव ने कहा कि उन्होंने वॉ के बेटे आस्टिन से वैसा ही व्यवहार किया जैसा उनके पिता ने मेरे साथ किया था. शो में पार्थिव ने कहा कि 2018-19 के आस्ट्रेलिया दौरे पर उनका सामना वॉ के बेटे से हुआ तो मैंने उससे कहा, 'जब मैंने टेस्ट डेब्यू किया था तब तुम नैपी में थे' बता दें कि भारत के खिलाफ 2018-19 सीरीज में आस्टिन सब्सीट्यूट खिलाड़ी थे.
पार्थिव ने आगे ये भी कहा कि उन्होंने आस्टिन से ये भी कहा कि जाकर अपने पिता को मेरी ओर से सम्मान भी कहना. पार्थिव ने यू-ट्यूब शो में कहा कि सिडनी टेस्ट भले ही हम हार गए थे लेकिन उस दौरे पर हमने अच्छा परफॉर्मेंस किया था. वह सीरीज मेरे लिए काफी यादगार रहा. गौरतलब कि साल 2004 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) कप्तान थे. सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी.
यू- ट्यूब वीडियो में पार्थिव ने सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को लेकर भी बात की. पार्थिव ने कहा कि मैं घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहा था लेकिन भारतीय टीम में नहीं आ पा रहा था. जिससे मैं काफी परेशान रहने लगा था. एक दफा एयरपोर्ट पर गांगुली मुझे मिले, मैंने दादा से इस बारे में बात की, उन्होंने मुझे सलाह देते हुए कहा कि भले ही तुम रन बना रहे हो लेकिन तुम्हें कुछ अलग करना होगा. या तो तुम 1000 से ज्यादा रन बनाओ या फिर अपनी टीम को ट्रॉफी दिलाओं. गांगुली के इस सलाह ने मुझे काफी आत्मविश्वास दिया.
VIDEO: काफी समय पहले विराट ने करियर को लेकर अहम बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं