विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2023

"हार्दिक पंड्या को नहीं मिल रहा वैसा सपोर्ट जैसा...", पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने कोच राहुल द्रविड़ पर साधा निशाना

Parthiv Patel on Rahul Dravid and Hardik Pandya: पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी को लेकर बात की है और बताया है कि कप्तान के तौर पर हार्दिक कहां गलतियां कर रहे हैं

"हार्दिक पंड्या को नहीं मिल रहा वैसा सपोर्ट जैसा...", पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने कोच राहुल द्रविड़ पर साधा निशाना
Parthiv Patel on Rahul Dravid and Hardik Pandya

IND vs WI T20I Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ अबतक खेले गए दोनों टी-20 मैचों में भारत का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा है. खासकर बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. बता दें कि दोनों टी-20 में भारतीय बल्लेबाज वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के खिलाफ घुटने टेकते हुए नजर आए हैं, खासकर भारतीय टॉप ऑर्डर का फ्लॉप होना भारत के लिए हार लेकर आ रहा है. बल्लेबाजी के अलावा कप्तानी में भी काफी गलतियां देखने को मिली है. ऐसे में पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी को लेकर बात की है और बताया है कि कप्तान के तौर पर हार्दिक कहां गलतियां कर रहे हैं क्रिकबज के साथ बात करते हुए पार्थिव ने हार्दिक की कप्तानी और बतौर कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को लेकर बात की है. 

पार्थिव पटेल ने कहा, "हार्दिक की कप्तानी में मुझे कुछ गलतियां नजर आई, पहले मैच में अक्षर पटेल को गेंदबाजी उस समय देना जब निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए थे. और फिर दूसरे टी-20 में चहल से गेंदबाजी न कराना. हार्दिक ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए शानदार कप्तानी की थी, वहां उनको सपोर्ट करने के लिए 'नेहरा जी ' (Ashish Nehra) थे. लेकिन क्या राहुल द्रविड़ वह सक्रिय कोच हैं जिसकी हम टी20 प्रारूप में तलाश कर रहे हैं.. मुझे ऐसा नहीं लगता, मेरे विचार से, हमें किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता है जो सक्रिय हो.. जो टी-20 में आक्रमक अंदाज में सोच सके. हार्दिक पंड्या में वह चिंगारी है, लेकिन उन्हें समर्थन की जरूरत है, जो उन्हें राहुल द्रविड़ नहीं दे पा रहे हैं."

पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने आगे कहा, "देखिए टी-20 फॉर्मेट एक ऐसा फॉर्मेट है जहां मिनटों में गेम चेंज हो जाता है. एक गलत फैसला आपको हार के करीब ले जाता है. यही हाल हार्दिक की कप्तानी में देखने को मिल रहा है. चहल से गेंदबाजी नहीं कराया गया, उन्होंने चहल से उनके कोटे का 4 ओवर नहीं कराया, जो यकीनन चौंकाने वाला फैसला है. मेरे हिसाब से मैच का टर्निंग प्वाइंट वही था."

बता दें कि भारतीय टीम अब सीरीज का तीसरा मैच 8 अगस्त को खेलने वाली है. सीरीज को बचाए रखने के लिए भारतीय टीम को हर हाल में तीसरा टी-20 मैच जीतना होगा. 

--- ये भी पढ़ें ---

* जाफर ने की तीसरे टी20 से इशान किशन को बाहर बैठाने की मांग, कारण बहुत ही ठोस है
* हार्दिक ने बल्लेबाजों पर दोष मढ़ा, लेकिन चोपड़ा ने पांड्या पर ही खड़ा कर दिया सवाल, फैंस ने किया समर्थन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: