
पाकिस्तानी टीम के स्पिनर शादाब खान (Shadab Khan Wedding) ने अपने निकाह कर लिया है. शादाब ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर निकाह होने की बात कही है. वहीं, शादाब ने ये भी खुलासा किया है कि उनका निकाह मेंटर और पूर्व क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) की बेटी से संपन्न हुआ. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर शादाब ने लिखा,'आज मेरा निकाह था. यह मेरे जीवन का बड़ा दिन था. मैं अपने जीवन का एक नया चैप्टर शुरू करने जा रहा हूं. प्लीज मेरे निर्णय, मेरी पत्नी और उनके परिवार का सम्मान करें. सभी को प्यार.'
Alhamdulilah today was my Nikkah. It is a big day in my life and start of a new chapter. Please respect my choices and those my my wife's and our families. Prayers and love for all pic.twitter.com/in7M7jIrRE
— Shadab Khan (@76Shadabkhan) January 23, 2023
इसके अलावा पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट कर यह भी बताया कि उनका निकाह टीम के मेंटर और पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक की बेटी से हुआ है. अपने पोस्ट में शादाब ने आगे लिखा है,' 'आज मैं मेंटर शाकी भाई (के परिवार का हिस्सा बनने जा रहा हूं. जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो मैं चाहता था कि मेरा पारिवारिक जीवन खेल से अलग रहे. मेरे परिवार ने भी पब्लिक लाइफ से दूर रहना ही पसंद किया. मेरी पत्नी भी अब ऐसा ही चाहती है. वो चाहती है उसकी लाइफ सार्वजनिक ना हो. मैं अनुरोध करता हूं कि सभी लोग उनके इस निर्णय का सम्मान करें. हालांकि अगर आप हमें सलामी देना चाहते हैं तो मैं अपना अकाउंट नंबर आपके साथ शेयर कर देता हूं.'
वहीं, आपको बता दें कि शादाब से पहले शान मसूद ने भी हाल ही में निकाह किया है.इसके अलावा शाहीन शाह अफरीदी भी आने वाले समय में शाहिद अफरीदी की बेटी से निकाह करने वाले हैं.
Congratulations @shani_official bohat bohat Mubarak ho …best wishes for your happy married life #ShanMasood pic.twitter.com/wO2gpCNmfx
— Kamran Akmal (@KamiAkmal23) January 21, 2023
दूसरी ओर भारतीय दिग्गज क्रिकेटर केएल राहुल की शादी 23 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी से संपन्न हुई थी. दोनों सोमवार को एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने परिवार के करीबी सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में अथिया के अभिनेता पिता सुनील शेट्टी के मुंबई से लगभग 82 किलोमीटर दूर खंडाला स्थित फार्महाउस में शादी की. नवविवाहित जोड़े ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी समारोह की तस्वीरें साझा कीं.
ये भी पढ़े-
केवल 24 साल की उम्र में राशिद खान का टी-20 क्रिकेट में चौंकाने वाला रिकॉर्ड
राहुल-आथिया शेट्टी की शादी पर सोशल मीडिया पर आयी फनी मीम्स की बाढ़, आप हंसे बिना नहीं रहेंगे
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
t>
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं