
ICC ODI WC 2023: पाकितान की टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने दो टीमों के खिलाफ मुकाबले के लिए वेन्यू में बदलाव की मांग उठाई थी जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में खेलना शामिल है. एशिया कप (Asia Cup 2023) के आयोजन को लेकर गतिरोध समाप्त हो गया है और अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप के लिए पाकिस्तान के भारत आने की उम्मीद है. भारत और पाकिस्तान (IND vs Pak 2023) के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदबाद में होने की संभावना है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन दो लीग मैच के लिए पाकिस्तान वेन्यू में बदलाव चाहता था उसे लेकर ICC और BCCI (ICC Rejected Venue Change Request By Pakistan) ने उसकी मांग खारिज कर दी गई है. जिसके पीछे की वजह पाकिस्तान के तरफ से वेन्यू में बदलव के लिए कारण का ना बताना है. संभावित शेड्यूल के हिसाब से 20 अक्टूबर को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया और 23 अक्टूबर को चेन्नई में अफगानिस्तान के साथ होना था लेकिन पाकिस्तान को अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज़ी से बहुत ही ज्यादा खौफ नज़र आ रहा है.
बेंगलुरू की पिच आम तौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल होती है और यह समझना मुश्किल है कि आखिर क्यों पाकिस्तान को चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से खेलने में आपत्ति है. पीसीबी सूत्र ने कहा कि चयनकर्ताओं ने अफगानिस्तान के खिलाफ आयोजन स्थल के रूप में चेन्नई को स्वीकार नहीं करने की सलाह बोर्ड को दी थी क्योंकि यह ऐसा स्थल है जो एतिहासिक रूप से और आंकड़ों के लिहाज से स्पिनरों के अनुकूल है.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा था कि आईसीसी का सदस्यों से कार्यक्रम पर सुझाव मांगना प्रोटोकॉल का हिस्सा है और आयोजन स्थल में बदलाव के लिए ठोस कारण होना चाहिए. सूत्र ने कहा, ‘‘सदस्य बोर्ड सुरक्षों कारणों से आयोजन स्थल में बदलाव की मांग कर सकते हैं जैसे पाकिस्तान ने 2016 में किया था जब वे टी20 विश्व कप के लिए भारत आए थे.