ईद के मौके पर मां के क्रब पहुंचा पाकिस्तान का यह युवा क्रिकेटर, तस्वीर शेयर कर बोला- अम्मी के बिना..
नसीम शाह (Naseem Shah) ईद के मौके पर अपनी अम्मी के कब्र पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की है. नसीम ने ट्विटर पर इसकी तस्वीर भी शेयर की है. इस मौके पर नसीम काफी इमोशनल नजर आए
- Written by Vishal Kumar
- Updated: May 25, 2020 11:02 AM IST

हाईलाइट्स
-
पाकिस्तान के युवा क्रिकेटर नसीम शाह ने शेयर की इमोशनल तस्वीर
-
ईद के मौके पर अम्मी के कब्र पहुंचे नसीम शाह
-
तस्वीर शेयर कर बोले- पहली बार मां के बिना ईद
पाकिस्तान के युवा क्रिकेटर नसीम शाह (Naseem Shah) ईद (Eid) के मौके पर अपनी अम्मी के कब्र पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की है. नसीम ने ट्विटर पर इसकी तस्वीर भी शेयर की है. इस मौके पर नसीम काफी इमोशनल नजर आए और तस्वीर शेयर कर लिखा, पहली ईद बिना अम्मी के, मैं उनसे मिलने आरामगह आया. नसीम ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि, कराची प्लेन क्रैश में हुए हादसे का दुख उन्हें है और उन सभी परिवार वालों के लिए भी दुआ कर रहे हैं. बता दें कि जिस समय नसीम ने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, उसी दौरान उनकी मां का देहांत हो गया था. उस समय नसीम ऑस्ट्रेलिया में मौजूद थे. अपनी मां के जनाजे भी वो शारीक नहीं हो पाए थे.
Khaake Marqad pe teri le ker ye faryaad aaon ga
— Naseem Shah (@iNaseemShah) May 24, 2020
Ab Duaae Neem Shab me kis ko me yaad aaonga?
First Eid without Ammi Ji, so I went to visit her Araamgah. My heart is also quite heavy for Karachi plane crash victims. Allah pak sab k liye asaani krain, Amen #EidMubarak #RiseAndRise pic.twitter.com/neSClwewLL
गौरतलब है कि नसीम की मां का सपना था कि वो पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेले. साल 2019 के नवंबर में जब पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर थी उसी दौरान नसीम की मां ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. उस समय नसीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रहे थे. उस समय क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी ट्वीट कर नसीम की मां को श्रद्धांजलि दी थी.
Promoted
मां के गुजर जाने के बाद 4 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर नसीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. अबतक नसीम ने 4 टेस्ट मैच खेले हैं और 13 विकेट चटका पाने में भी सफल हो गए हैं. इसके अलावा नसीम ने 11 फर्स्ट क्लास मैच खेलकर 40 विकेट लेने में सफल रहे हैं. वहीं टी-2- में नसीम ने अबतक 10 मैच खेले हैं और 8 विकेट चटकाए हैं.
नसीम शाह (Naseem Shah) को पाकिस्तानी क्रिकेट (Pakistan Cricket) का नया स्टार कहा जा रहा है. बता दें कि दिसंबर में हुए श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नसीम ने शानदार गेंदबाजी कर अपनी प्रतिभा का शानदार परिचय दिया था. श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान में हुए 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में नसीम ने 7 विकेट चटकाए थे और सबसे खास बात ये रही थी कि कराची टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 5 विकेट लेने का कमाल भी कर दिखाया था. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान नसीम सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे. पहले नंबर पर शाहिद अफरीदी (Shaheen Afridi) थे जिन्होंने टेस्ट सीरीज में 8 विकेट चटकाए थे.
VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.