पाकिस्‍तान के क्रिकेटर मोहम्‍मद हफीज से एक फैन ने पूछा संन्‍यास के बारे में सवाल तो मिला यह जवाब..

पाकिस्‍तान के क्रिकेटर मोहम्‍मद हफीज से एक फैन ने पूछा संन्‍यास के बारे में सवाल तो मिला यह जवाब..

Mohammad Hafeez ने वर्ष 2003 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था

खास बातें

  • अक्‍टूबर में 39 वर्ष के हो जाएंगे मोहम्‍मद हफीज
  • संन्‍यास के सवाल पर कहा-मेरा कैरियर, मेरी मर्जी
  • पीसीबी ने केंद्रीय अनुबंध से कर दिया है बाहर

पाकिस्‍तान के क्रिकेटर मोहम्‍मद हफीज (Mohammad Hafeez) 38 वर्ष के हो चुके हैं और उनका इंटरनेशनल करियर आखिरी पड़ाव पर है. वर्ल्‍डकप 2019 में हफीज का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा था. ऐसे में पाकिस्‍तान क्रिकेट जगत में इस क्रिकेटर के संन्‍यास की मांग उठने लगी है. मोहम्‍मद हफीज (Mohammad Hafeez) हाल ही में ट्विटर पर सवाल-जवाब के एक सेशन में फैंस से रूबरू हुए जिसमें एक शख्‍स ने संन्‍यास लेने के बारे में सवाल दाग दिया. इसके जवाब में हफीज ने कहा-मैं इस शब्‍द के बारे में नहीं जानता. मेरा करियर, मेरी मर्जी. गौरतलब है कि 17 अक्‍टूबर को हफीज (Mohammad Hafeez) 39 वर्ष के हो जाएंगे. वर्ष 2003 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले हफीज ने पाकिस्‍तान के लिए अब तक 55 टेस्‍ट, 218 वनडे और 89 टी20 मैच खेले हैं. बल्‍लेबाजी के अलावा अपनी स्पिन गेंदबाजी से भी वे पाकिस्‍तान के लिए उपयोगी साबित होते रहे हैं.

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के पहले टीम इंडिया मैनेजमेंट के सामने है यह उलझन..


हफीज (Mohammad Hafeez) ने टेस्‍ट क्रिकेट में 10 शतकों की मदद से 3652 रन बनाने के साथ ही 53 विकेट हासिल किए हैं. वनडे में उनके नाम पर 4067 रन हैं जिसमें 11 शतक शामिल हैं. वनडे में 139 विकेट भी वे हासिल कर चुके हैं.टी20 इंटरनेशनल में हफीज ने 1908 रन बनाने के अलावा 54 विकेट भी हासिल किए हैं. पाकिस्‍तान के बेहतरीन क्रिकेटरों में शुमार रहे हफीज के हाल के प्रदर्शन में गिरावट आई है. यही कारण है कि पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2019-20 के लिए जारी केंद्रीय अनुबंध से उन्‍हें बाहर कर दिया है. हफीज के अलावा शोएब मलिक को भी अनुबंध से बाहर रखा गया है.

PAK vs AUS Test: हफीज ने शतक बनाने के बाद शोएब अख्‍तर को कहा शुक्रिया, जानें क्‍यों...

पीसीबी ने अनुबंध की घोषणा करते हुए कहा था, ‘इसमें खिलाड़ियों के पिछले 12 महीने के प्रदर्शन और फिटनेस को ध्यान में रखा गया. यह अनुबंध एक अगस्त 2019 से 30 जून 2020 तक चलेगा. 'हफीज और शोएब मलिक जैसे खिलाड़ि‍यों को अनुबंध से बाहर रखने के मामले में पीसीबी ने कहा था कि यह सही है कि इन दोनों खिलाड़ियों को करार से बाहर रखा गया है लेकिन ये दोनों ही अपने-अपने फॉर्मेटों के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद से किया इनकार