
Gary Kirsten resign: गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने पाकिस्तान (Pakistan) के वाइट-बॉल कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने घोषणा की है कि जेसन गिलेस्पी अब टेस्ट, वनडे और टी-20 में पाकिस्तान के कोच की भूमिका निभाएंगे. रिपोर्ट की मानें तो कर्स्टन और खिलाड़ियों के बीच कई मतभेद थे. पीसीबी द्वारा डेविड रीड को हाई-परफॉरमेंस कोच नियुक्त करने के उनके अनुरोध को अस्वीकार करने के बाद भी कर्स्टन खुश नहीं हैं. अधिकारियों ने कुछ अन्य विकल्प दिए, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. जेसन गिलेस्पी अब ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे के साथ ही कोच पद की जिम्मेदारी निभाएंगे.
The Pakistan Cricket Board today announced Jason Gillespie will coach the Pakistan men's cricket team on next month's white-ball tour of Australia after Gary Kirsten submitted his resignation, which was accepted.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 28, 2024
दोनों दौरों के लिए टीमों की घोषणा कर दी गई है, जिसमें मोहम्मद रिजवान को वनडे और टी-20 का नया कप्तान बनाया गया है. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सिर्फ़ चार महीने बचे हैं.
In April:
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 28, 2024
PCB appointed Gary Kirsten as White ball Coach & Jason Gillespie as Red ball Coach.
In October:
Gary Kirsten submitted his resignation to PCB, Jason Gillespie will coach the Pakistan White ball team in Australia.
A total Circus in Pakistan cricket. pic.twitter.com/VXaqEXXmjb
ये भी पढ़ें- "हां, मैं ग्रुप का हिस्सा हूं.." क्या पाकिस्तान की टीम में गुटबाजी चलती है? मोहम्मद रिजवान के जवाब ने मचाई खलबली
इस कारण गैरी कर्स्टन ने कोच पद से दिया होगा इस्तीफा
पीसीबी के साथ विवाद:
कर्स्टन के कोचिंग पद से खुद को अलग करने का सबसे बड़ा कारण पीसीबी के साथ उनका तालमेल न होना है. चयन से लेकर नियुक्ति तक कई मौकों पर बोर्ड ने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी का समर्थन नहीं किया. कर्स्टन ने हाई-परफॉरमेंस कोच डेविड रीड की मांग की, लेकिन पीसीबी ने इससे इनकार कर दिया था. कर्स्टन टीम के चयन में अहम भूमिका निभाना चाहते थे, लेकिन पीसीबी ने चयन समिति को सारी शक्ति दे दी, जिसके बाद वह नाराज हो गए और उन्हें पाकिस्तान के क्रिकेट माहौल की असली सच्चाई का पता चला.
कप्तानी विवाद:
बाबर आज़म को पाकिस्तान का कप्तान फिर से बनाया जाना और फिर उसके बाद कप्तानी से इस्तीफा देना, पाकिस्तान क्रिकेट में अनिश्चितता को दर्शाता है. कर्स्टन कम समय में संकट को हल करने में असमर्थ रहे और शायद उन्हें अपना अधिकार जताने का भी मौका नहीं मिला.
टीम इस प्रकार हैं:
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान की वनडे टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस राऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा (उप कप्तान) और शाहीन शाह अफरीदी
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान की टी20 टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमेर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा (उप कप्तान), शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम और उस्मान खान
जिंबाब्वे दौर की पाकिस्तान की वनडे टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अहमद डेनियल, फैसल अकरम, हारिस राऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, सैम अयूब, सलमान अली आगा (उप कप्तान), शाहनवाज दहानी और तैयब ताहिर
जिंबाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान की टी20 टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अहमद डेनियल, अराफात मिन्हास, हारिस राऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सुफयान मोकिम, तैयब ताहिर और उस्मान खान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं