विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2021

पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर

उम्मीद करते हैं हम कि आप सभी को आज का डबल हेडर मुकाबला काफी पसंद आया होगा!! जहाँ पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 10 गेंदों पहले ही 8 विकटों से वेस्टइंडीज़ को शिकस्त देते हुए 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया| जबकि दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 5 विकटों से हराते हुए दूसरी जीत इस टी20 वर्ल्ड कप में हासिल करते हुए 2 और अहम पॉइंट अर्जित किया| आज के लिए बस इतना ही कल फिर आपसे होगी मुलाकात डबल हेडर के मुकाबले में हमारे साथ जहाँ पहला मैच दोपहर 3.30 बजे इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच अबू धाबी के मैदान में खेला जाना है| जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे स्कॉटलैंड और नामीबिया के बीच इसी के मैदान में होगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...

बाबर आज़म ने कहा कि जीतकर बहुत अच्छा लग रहा है और हम आत्मविश्वास को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे। स्पिनरों ने शानदार शुरुआत की और हारिस और शाहीन ने इसे आगे बढ़ाया। मैं अपनी फील्डिंग की तारीफ करना चाहता हूं, जिसने हमें यहां तक ​​पहुंचाया है। मुझे लगा कि हमने 10 रन ज्यादा दिए। लेकिन यह क्रिकेट और ऐसा होता है। बल्लेबाजी के दौरान शुरुआत में विकेट थे और हमें साझेदारी की जरूरत थी। मलिक ने अनुभव दिखाया और आसिफ अली ने भी योगदान दिया। जाते जाते कहा कि हम इसे दिन-ब-दिन और खेल दर अच्छा करना चाहेंगे।

केन विलियमसन ने बात करते हुए बताया कि यह बहुत ही निराशाजनक है। हाफ वे तक उम्मीद थी कि हम गेम में हैं| यह वास्तव में कठिन होने वाला था| पाकिस्तान को श्रेय देना चाहिए, वे एक मजबूत पक्ष हैं और बहुत स्मार्ट थे। मुझे लगा कि हमारे गेंदबाज 80% खेल के लिए उत्कृष्ट हैं। हम दूसरे हाफ में सही जा रहे थे लेकिन यह बहुत अच्छा पाकिस्तानी पक्ष है और देखने वाली टीम है। यह छोटे अंतर का खेल है| हम बातचीत करेंगे और उसी के अनुसार खेलेंगे। कुछ अच्छे फैसले हुए, लेकिन इन कम स्कोर वाले खेलों में बहुत कम अंतर है।

हारिस रौफ को मैन ऑफ़ द मैच से नवाज़ा गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं प्रदर्शन से खुश हूं, टीम, क्षेत्ररक्षण इकाई, सहयोगी स्टाफ और प्रशंसकों को उन्होंने हमें जो समर्थन दिया है, उसके लिए धन्यवाद देता हूँ। गेंदबाजी में इकाई है, हम एक-दूसरे से बात करते हैं, परिस्थितियों का आकलन करते हैं और हमें एक-दूसरे से आत्मविश्वास मिलता है। पावरप्ले में गुप्टिल का विकेट चार विकेटों में सबसे अच्छा था। जाते जाते ये भी कहा कि मैं सभी का आभारी हूं, हमारा साथ देते रहें।

पुरस्कार वितरण समारोह कुछ ही देर में शुरू होगा...

4 ओवरों में करीब 37 के आस पास रन चाहिए थे लेकिन इस दौरान आसिफ के दो छक्के और फिर शोएब का एक सिक्स जब लगा तो मोमेंटम पूरी तरह से पाकिस्तान की ओर शिफ्ट हो गया| हाँ आसिफ को हेलमेट पर गेंद लगी थी जिसके बाद वो मैदान में चकराते हुए नज़र आये लेकिन उसके भी मैदान नहीं छोड़ा और डटे रहे| 48 रनों की इस साझेदारी ने अंत में पाकिस्तान को मुकाबला जिताया| इस दौरान केन केलिए गेंदबाजों ने सटीक काम किया लेकिन स्कोर काफी कम था जिस वजह से उसे डिफेंड नहीं कर पाए| इश सोढ़ी ने दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल की जबकि बोल्ट, साउदी और सैंटनर को 1-1 सफलता हासिल हुई| आज के स्टार मेरे अनुसार रहे आसिफ|

अब बात कर लेते हैं रन चेज़ की तो 135 रनों के इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत शानदार रही और पॉवर प्ले का समझदारी के साथ फायदा उठाया और एक विकेट खोकर 30 के करीब रन बना लिए| हालाँकि मध्यक्रम में इस टफ पिच पर बल्लेबाज़ी आसान नहीं थी जिसकी वजह से कीवी गेंदबाजों ने चीज़ें टाईट रखी और छोटे छोटे अंतराल पर विकेट्स हासिल किया| एक वक़्त पर 87/5 हो गई थी पाकिस्तान टीम लेकिन वो रन चेज़ में अनुभव ने पारी को संभाला और शोएब मलिक ने आसिफ के साथ मिलकर टीम को जीत की रेखा के पार पहुंचाया|

कप्तान बाबर आज़म इस जीत से निश्चित ही खुश होंगे| अब इस मोमेंटम को कैरी फॉरवर्ड करते हुए आगे बढ़ने की ज़रूरत| शोएब मलिक, इस खिलाड़ी को टीम के साथ जोड़ा गया और उन्होंने ये बता दिया कि उनका चयन कहीं से भी ग़लत नहीं था| अनुभव क्या होता है वो आज मलिक साहब ने बता दिया| अनुभव सबसे ऊपर!!!

एक बढ़िया जीत पाकिस्तान द्वारा!! दो मुकाबलों में मिली दो जीत!!! 5 विकटों से इस मुकाबले को जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुँच गई है| वाह जी वाह!! ये टीम कमाल करती हुई दिख रही है| पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड जैसे खतरनाक टीम को इस मैदान पर को पार स्कोर से कम पर रोका और उसके बाद अनुभव के साथ समझदारी भरी बल्लेबाज़ी करते हुए उन्हें मुकाबले से ही पूरी तरह से बाहर कर दिया| इससे बेहतर शुरुआत इस वर्ल्डकप में पाकिस्तान टीम की नहीं हो सकती|

18.4 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! इसी के साथ पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड  को 5 विकटों से शिकस्त देते हुए दूसरी जीत इस टी20 वर्ल्ड कप में हासिल करते हुए 2 और अहम पॉइंट हासिल किया| आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

18.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| पाकिस्तान जीत से बस 2 रन दूर| पाकिस्तान vs न्यूज़ीलैंड: Super 12 - Match 19: It's a SIX! Asif Ali hits Trent Boult. PAK 133/5 (18.3 Ov). Target: 135; RRR: 1.33

18.2 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे पैड्स को जा लगी|

आसिफ का कनकशन टेस्ट होता हुआ, पिछले ओवर में लगी थी हेलमेट पर गेंद जिसके कारण अब उन्हें कुछ परेशानी होती हुई, इसी बीच फिजियो मैदान पर आते हुए...

18.1 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

17.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| पाकिस्तान को जीत के लिए 12 गेंदों पर 9 रन चाहिए|

17.5 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर तेज़ी से 2 रन लिया|

17.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

17.3 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो, बेहतरीन ऑफ़ ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद दर्शकों के बीच और मिला सिक्स| पाकिस्तान vs न्यूज़ीलैंड: Super 12 - Match 19: It's a SIX! Shoaib Malik hits Mitchell Santner. PAK 123/5 (17.3 Ov). Target: 135; RRR: 4.8

17.2 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर तेज़ी से 2 रन लिया|

17.1 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए| पाकिस्तान vs न्यूज़ीलैंड: Super 12 - Match 19: Shoaib Malik hits Mitchell Santner for a 4! PAK 115/5 (17.1 Ov). Target: 135; RRR: 7.06

मैदान पर फिजियो आते हुए| आसिफ का कनकशन टेस्ट होगा...

16.6 ओवर (0 रन) अरे रे!! ये गेंद जाकर सीधा आसिफ के हेलमेट पर लगी है| काफी जोर से, उम्मीद करते हैं वो ठीक हों| पटकी हुई गेंद पर पुल मारने गए थे और उछाल को परख नहीं पाए| कोई रन नहीं|

16.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर प्रहार करने गए थे लेकिन बीट हुए| कोई रन नहीं|

16.4 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! रिव्यु भी गंवाया| एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई| बल्लेबाज़ पुल करने गए| बॉल बल्ले पर आई नहीं सीधे पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ द्वारा लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| फील्डिंग टीम ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद स्टंप को मिस करती हुई ऊपर से जा रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

16.3 ओवर (6 रन) दो गेंद दो छक्के! अब यहाँ से मुकाबला हल्का हो गया| सामने की तरफ उठाकर मारा गया शॉट और पूरे आधा दर्जन रन मिल गए| खराब गेंदबाजी एक अनुभवी साउदी के द्वारा| जी नहीं आप ऐसे समय में इस तरह की गेंदबाजी नहीं कर सकते| अब यहाँ से मुकाबला पूरी तरह से पाकिस्तान की तरफ झुक गया है| पाकिस्तान vs न्यूज़ीलैंड: Super 12 - Match 19: It's a SIX! Asif Ali hits Tim Southee. PAK 111/5 (16.3 Ov). Target: 135; RRR: 6.86

16.2 ओवर (6 रन) छक्का! ऐसे बड़े शॉट की दरकार थी और वो यहाँ पर आया| काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी| पाकिस्तान vs न्यूज़ीलैंड: Super 12 - Match 19: It's a SIX! Asif Ali hits Tim Southee. PAK 105/5 (16.2 Ov). Target: 135; RRR: 8.18

16.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर इस गेंद को पंच किया, सिंगल ही मिल पायेगा|

15.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! स्वीप मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला| पाकिस्तान को जीत के लिए 24 गेंदों पर 37 रन चाहिए|

15.5 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| पाकिस्तान vs न्यूज़ीलैंड: Super 12 - Match 19: Shoaib Malik hits Ish Sodhi for a 4! PAK 97/5 (15.5 Ov). Target: 135; RRR: 9.12

15.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

15.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आगे आकर फुटटॉस बनाया गेंद को और कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

15.2 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|

15.1 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: