
आसिफ अली बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
14.5 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! ट्रेंट बोल्ट ने दिलाई टीम को एक और बड़ी सफलता| रिवर्स खेलने गए थे बल्लेबाज़ लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए| फ्रंट पैड्स पर जाकर लगी गेंद और आउट करार दिए गए| ये यहाँ पर कुछ ग़लती कर बैठे बल्लेबाज़| अब यहाँ से मुकाबला टाईट हो गया है| 87/5 पकिस्तान|
14.4 ओवर (4 रन) चौका! जी बाउंड्री की बल्लेबाज़ी टीम को सख्त दरकार थी वो यहाँ पर मिली| इससे कुछ राहत मिली होगी| ऑफ़ स्टम्प के बाहर पटकी हुई छोटी गेंद को मिड ऑफ़ के ऊपर से निकल गयी गेंद और बाउंड्री हासिल हुई|
14.3 ओवर (0 रन) रचनात्मक शॉट लगाने गए थे लेकिन बाहर रखी ये गेंद| कोई रन नहीं हो पाया|
14.2 ओवर (1 रन) बल्ले का मुंह खोलते हुए थर्ड मैन की तरफ गेंद को खेला जहाँ से एक रन मिला| डायरेक्ट हिट की दरकार भी थी लेकिन बल्लेबाज़ अंदर घुस गए थे|
14.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल यहाँ पर आती हुई, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
13.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में कट किया, एक रन मिला|
13.6 ओवर (2 रन) वाइड!!! इसी के साथ बाई के रूप में भी आया एक रन| लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद कीपर के हाथ से लगकर शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई, अम्पायर ने वाइड दिया और साथ में बाई में एक रन भी हुआ|
13.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
13.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
13.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, रिवर्स स्वीप शॉट खेलने का प्रयास| गेंद बल्ले पर आई नहीं सीधे पैड्स को जा लगी|
13.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
13.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
12.6 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में इस गेंद को ड्राइव किया| फील्डर वहां तैनात लेकिन सिंगल से नहीं रोक सके| 75/4 पकिस्तान|
12.5 ओवर (0 रन) कैच की अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं!! पैड्स को किस करते हुए गई थी ये गेंद| कोई रन नहीं|
12.4 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा वहां पर| पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
12.3 ओवर (0 रन) फुलर लेंथ गेंद को फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| वहां से फील्ड करने के बाद डायरेक्ट हिट भी लगाई लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा|
12.2 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
12.1 ओवर (2 रन) इस बार सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला| गैप था, दो रन हासिल हुए|
11.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
11.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
11.4 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! पाकिस्तान को लगा एक और झटका!!! न्यूज़ीलैंड मुकाबले में वापसी करती हुई| मोहम्मद रिजवान 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ईश सोढ़ी के हाथ लगी दूसरी विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई| बल्लेबाज़ डिफेंड करने गए| बॉल पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ द्वारा लेकिन अम्पायर ने आउट करार दिया| 69/4 पाकिस्तान|
इमाद वसीम अगले बल्लेबाज़...
11.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
11.3 ओवर (4 रन) चौका!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई गैप में सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
11.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
11.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
शोएब मलिक बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
10.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट डेवोन कॉनवे बोल्ड मिचेल सैंटनर| गजब का कैच डेवोन द्वारा| लॉन्ग ऑफ़ से कवर्स की तरफ भागते हुए| वाह जी वाह!! मैच में एक बार फिर से जान आ गई| बल्लेबाज़ भी इससे भौचक्के रह गए| 11 रन बनाकर हफीज लौटे पवेलियन| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने आगे आकर कवर्स की ओर मारा| फील्डर लॉन्ग ऑफ़ से अपने लेफ्ट साइड भागते हुए हवा में छलांग लगाते हुए दिखे और कैच को लपक लिया| वाह जी वाह, बहुत मज़ा आया इस कैच को देखकर| 63/3 पाकिस्तान|
10.5 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
10.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
10.3 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग की दिशा में खेल जहाँ से एक रन मिला|
10.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
10.1 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (4 रन) चौका!!!! आते के साथ आसिफ अली ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बैकफुट से पंच किया| डीप पॉइंट की दिशा में गई गेंद| सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|