पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: October 26, 2021 09:44 PM IST

4.5 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
4.4 ओवर (1 रन) छोटी गेंद को इस बार स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक ही रन से सहमत हुए बल्लेबाज़|
4.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
4.2 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं, सही फैसला, ये गेंद ऑफ़ स्टम्प के बाहर लग रही थी| ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए खेलना चाहते थे लेकिन संपर्क सही नहीं था जिसकी वजह से पैड्स पर जा लगी थी गेंद|
4.1 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉट!!! चौका मिलेगा!! वाट अ शॉट!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया| बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया| गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई| डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|
3.6 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई एक बार फिर से गेंद यहाँ पर जिसको बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेलकर 2 रन हासिल किया|
3.5 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
3.4 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
3.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
3.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
3.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की ओर खेला, रन नहीं आया|
2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पुल मारने गए थे एक बार फिर लेकिन नीचे रही गेंद और शरीर पर जा लगी गेंद| कोई रन नहीं|
2.5 ओवर (0 रन) लेग स्टम्प पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर पुल मारने गए और शरीर पर खा बैठे| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
2.4 ओवर (0 रन) एक और बार गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| सीधा फील्डर की तरफ गई बॉल|
2.3 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
2.3 ओवर (1 रन) कैच की अपील लेकिन अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया| लेग स्टम्प के बाहर की गेंद को पुल मारने गए थे|
2.2 ओवर (0 रन) फुलर लेंथ बॉल को ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|
2.1 ओवर (4 रन) चौका!!! बाउंड्री के साथ हुआ है बोल्ट का स्वागत| करारा पुल शॉट, पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
1.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ और बॉल थाई पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई हलकी से अपील, अम्पायर ने नकारा|
1.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
1.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल शॉट खेलकर सिंगल लिया|
1.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को डिफेंड कर दिया|
1.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
1.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड ऑन की दिशा में खेला|
1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
दूसरे छोर से टिम साउदी गेंदबाज़ी करने आए...
0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| कवर्स की दिशा में गेंद को ड्राइव कर दिया था, कोई रन नहीं| पहले ओवर से आये 7 रन|
0.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
0.4 ओवर (1 रन) इस बार बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
0.3 ओवर (4 रन) पहली ही गेंद पर चौका हासिल हुआ! इनसाइड आउट!! ओवर कवर्स!! गैप में गई गेंद, पीछे कोई फील्डर नहीं जिसकी वजह से एक बाउंड्री हासिल हो गई|
0.2 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| पैरों की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
0.1 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक किया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं हुआ|
4.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| मिड ऑफ़ पर इस गेंद को पंच किया और रन भाग लिया|