
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम कहते हैं, उन्होंने शानदार तरीके से अभियान की शुरुआत की और अपनी फॉर्म को आगे बढ़ा रहे हैं। पहले बल्लेबाजी करने के लिए उनकी आज एक अलग योजना थी, उन्होंने धीरे-धीरे शुरुआत की और इसे गहराई तक ले जाना सुनिश्चित किया। आगे कहते हैं, हफीज टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी हैं और उन्हें खुशी है कि वह खेल में अपना फॉर्म पा सके। साथ ही आज नई गेंद से हसन अली के प्रयासों की तारीफ की। थोड़ी ओस के साथ क्षेत्ररक्षण करना मुश्किल हो गया। हम अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने की कोशिश करेंगे और सेमीफाइनल में अपना सब कुछ सौंप देंगे।
नामीबिया के कप्तान ने कहा कि हम शुरू से ही जानते थे कि पाकिस्तान के पास उच्च कोटि के खिलाड़ी हैं और वह फॉर्म में चल रही टीम है। हमने लंबे समय तक बेहतर रहने के बारे में बात की। मुझे लगा कि 11 ओवर के बाद वे अपने शॉट चयन में बेहतरीन थे। उनकी गुणवत्ता अंत में चमक गई। इसके बाद आसान नहीं होता, न्यूजीलैंड एक गुणवत्ता पक्ष भी है। आशा है कि हम इससे सबक ले सकते हैं और बेहतर प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं। यह हमारे खिलाड़ियों के लिए शानदार प्रदर्शन है। जाते जाते ये भी कहा कि हम इस स्तर पर ज्यादा नहीं खेले हैं और ये हमारे लिए एक बेहतरीन अनुभव होगा|
मोहम्मद रिजवान को उनकी धुंवाधार बल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जिसे हासिल करने के बाद उनका कहना है कि शुरुआत में बल्लेबाज़ी मुश्किल हो रही थी क्योंकि पिच मुश्किल थी। नामीबिया ने पहले वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन मैने रन बनाने के लिए मैच को गहराई तक ले गए और एक अच्छा कुल स्कोर बनाया। आगे कहा कि योजना बैक एंड में रन बनाने की थी और इसने अच्छा काम किया। उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और प्रत्येक खिलाड़ी योगदान दे रहा है और उनके सभी बॉक्स चेक किए गए हैं।
पुरस्कार वितरण समारोह कुछ ही देर में होगा...
इस रन चेज़ पर नज़र डालें तो 190 रनों के इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम की शुरुआत सही नहीं रही और पॉवर प्ले का के दौरान 1 विकेट खोकर 34 रन बनाए| हालाँकि उनका पहला विकेट महज़ 8 के स्कोर पर ही गिर गया था जिसके बाद बार्ड और विलियम्स ने 47 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को रन चेज़ में बनाये रखा| मध्यक्रम में इस टफ पिच पर बल्लेबाज़ी आसान नहीं थी जिसकी वजह से पाकिस्तानी गेंदबाजों ने चीज़ें टाईट रखी और छोटे-छोटे अंतराल पर विकेट्स हासिल किया| हालांकि नामीबिया ने अपनी पारी में महज़ 5 ही विकेट गंवाए लेकिन रन रेट इतना अधिक था कसी हुई गेंदबाजी के कारण कि वो आखिरी ओवर तक खेलने के बावजूद भी इस टोटल को हासिल नहीं कर सके| इस दौरान हसन, इमाद, रौफ और शादाब इन चारों को 1-1 विकेट हासिल हुई| लेकिन मेरी नज़र में रिजवान की बल्लेबाज़ी इस जीत का असली सूत्र बनी है|
पाकिस्तान ऑन फायर!!! एक और बढ़िया जीत उनके खाते में जाती हुई!! चार मुकाबलों में मिली चौथी जीत!!! इसी के साथ सेमी-फाइनल की रेस में अपनी एंट्री कन्फर्म करती हुई दिखाई दे रही है| वहीँ नामीबिया टीम अब सेमी फाइनल की रेस से पूरी तरह से बाहर हो गई है| 45 रनों से इस मुकाबले को जीतकर पॉइंट्स टेबल में ना केवल पहले स्थान को काबिज़ किया बल्कि नेट रन रेट और भी बढ़िया कर लिया| वाह जी वाह!! ये टीम कमाल करती हुई दिख रही है| हम सबके अनुसार फेवरेट माना जा रहा है इसे और कुछ उसी तरह का प्रदर्शन पेश भी करती हुई यहाँ पर दिख भी रही है| एक तरफ से इंग्लैंड तो दूसरी तरफ से पाकिस्तान सबको पछाड़ते हुए आगे बढ़ रही है|
19.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल, इसी के साथ पाकिस्तान ने 45 रनों से इस मुकाबला जीत लिया| एक और जीत उनके खाते में गई| नामीबिया ने अच्छा फाईट किया लेकिन लक्ष्य तक नहीं पहुँच सकी| इस गेंद को पुल मारने गए थे लेकिन बीट हुए बल्लेबाज़|
19.5 ओवर (2 रन) लो फुल टॉस, मिड विकेट की दिशा में खेला, गैप से दो रन हासिल हुए|
19.4 ओवर (0 रन) फ्री हिट का फायदा नहीं उठा पाए बल्लेबाज़ बाहरी किनारा लेकर कीपर के दस्तानों में गई गेंद| कैच भी लपका गया लेकिन फ्री हिट थी| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
19.4 ओवर (5 रन) खराब गेंद ये, आधे पिच वाली गेंद जिसको बल्लेबाज़ ने महज़ दिशा दिखाई मिड विकेट बाउंड्री की तरफ और चौका बटोरा| दबाव अब पूरी तरह से गेंदबाज़ के ऊपर| ओह ये तो नो बॉल भी हो गई| अगली गेंद फ्री हिट होगी|
19.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! धीमी गति से डाली गई गेंद| ओहोहोहो! 87 मीटर लम्बा, लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, दर्शकों में कैच पकड़ने का उत्साह, क्या किसी ने पकड़ा? जी हाँ गेंद दर्शकों के पास, अब अम्पायर को उसे सैनीटाइज़ करना होगा|
19.2 ओवर (2 रन) चिप किया सामने की तरफ| फील्डर गेंद तक नहीं पहुँच पाए| दो रन मिल गया|
19.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को पोइंटके ऊपर से उठाकर मारा, एक ही रन मिला| 5 गेंद 61 रनों की दरकार|
18.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| 6 गेंदों पर 62 रनों की दरकार|
18.5 ओवर (2 रन) फुलर लेंथ गेंद को कवर्स की तरफ ड्राइव कर दिया| गैप में गई गेंद जहाँ से दो रन मिल गए|
18.4 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में यहाँ सिंगल मिलेगा लेकिन अब इससे बल्लेबाज़ी टीम के लिए कुछ अच्छा नहीं होगा|
18.3 ओवर (2 रन) लेंथ गेंद को मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, दो रन मिले|
18.2 ओवर (0 रन) एक और बार बड़े शॉट के लिए गए बल्लेबाज़ लेकिन बीट हुए इस बार| कोई रन नहीं|
18.1 ओवर (6 रन) छक्का! सिक्स!!! ओहोहोहो, झन्नाटेदार शॉट छह रन के लिए, बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का, संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर दर्शकदीर्घा में काफी दूर गिरी| गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा इसे और आधा दर्जन रन हासिल किया|
17.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| रैम शॉट लगाने गए बल्लेबाज़ लेकिन बेत हुए| कोई रन नहीं|
17.5 ओवर (2 रन) कट किया ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को डीप पॉइंट बाउंड्री की तरफ जहाँ से दो रन मिले|
17.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!!! बड़ा शॉट अभी भी नहीं आ रहा है| ऐसे जीत मुश्किल होती जायेगी नामीबिया के लिए| इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|
17.3 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|
17.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
17.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को फाइन लेग की दिशा में खेला| एक रन हासिल किया|
16.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया रन| पुल मारने गए थे और हेलमेट पर जा लगी गेंद| कनकशन टेस्ट वीजे के लिए| उम्मीद करते हैं सब ठीक हो|
16.5 ओवर (0 रन) आउट! कैच आउट!!! कॉट फखर जमान बोल्ड हारिस रऊफ| हारिस को मिली पहली विकेट| 2 रन बनाकर स्मित लौटे पवेलियन| बड़ा शॉट लगाने गए थे लेकिन धीमी गति की गेंद से चकमा खा गए| बल्ले के काफी नीचे लगी गेंद और हवा में खिल गई| फील्डर वहां पर तैनात, नीचे आये और एक आसान सा कैच पकड लिया| अब यहाँ से अनामिबिया के लिए लक्ष्य और कठिन हो जाएगा|
16.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट लगाने गए लेकिन बीट हुए बल्लेबाज़| कोई रन नहीं|
16.3 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला, एक ही रन मिल पायेगा|
16.2 ओवर (2 रन) पॉइंट फील्डर के ऊपर से उठाकर खेला, शाहीन ने बॉल को फील्ड किया जबतक दो रन मिल गया|
16.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
15.6 ओवर (0 रन) पुल मारने गए पटकी हुई गेंद पर लेकिन गति से बीट हुए और शरीर पर खा बैठे| कोई रन नहीं हुआ, 24 गेंद 83 रनों की दरकार|
15.5 ओवर (1 रन) इस बार फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
15.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
15.3 ओवर (4 रन) चौका! यॉर्कर के प्रयास में फुल टॉस डाल दिया| मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से गेंद को टपा दिया और चौका बटोरा|
15.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| कोई रन नहीं|
15.1 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में बॉल को खेला, एक ही रन हासिल हुआ|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तो प्यारे क्रिकेट फैन्स आज के लये बस इतना ही, अब कल आपसे एक बार फिर होगी मुलाक़ात जहाँ न्यूजीलैंड पहले स्कॉटलैंड से भिड़ेगा और फिर भारत का सामना अफगानिस्तान से होगा। तब तक के लिए अपना ध्यान रखना, टाटा!