
14.5 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से ऑन ड्राइव शॉट का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गया|
14.4 ओवर (4 रन) चौका! हसन की गति का इस्तेमाल किया वीजे ने यहाँ पर| अच्छा कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल की|
14.3 ओवर (2 रन) छोटी लेंथ की गेंद को पुल किया लेग साइड पर, गैप मिला जहाँ से दो रन मिल गए|
14.2 ओवर (0 रन) ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|
14.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
जेजे स्मित अगले बल्लेबाज़...
13.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट हसन अली बोल्ड शादाब खान| इस गेंद से पहले विकेट कीपर बोल भी रहे थे कि विकेट आएगी और वही हुआ| फ्लाईटेड डाली गई थी गेंद जिसे सामने की तरफ उठाकर मार दिया| ऊपर खिल गई बॉल, फील्डर नीचे आये और एक आसान सा कैच पकड़ लिया| कीपर रिजवान मानो ज्योतिष हो गए हों| अपने स्पेल की आखिरी गेंद पर एक बड़ा विकेट ले गए शादाब| 93/4 नामीबिया|
13.5 ओवर (4 रन) चौका! हवा में थी गेंद लेकिन निकल गई पॉइंट फील्डर के ऊपर से चार रनों के लिए| दबाव इससे शायद बल्लेबाज़ के ऊपर से कुछ कम होगा|
13.4 ओवर (2 रन) फाइन लेग पर स्वीप किया, सिंगल बटोरा, ओह, कीपर से हुई चूक, एक अतिरिक्त रन मिल गया|
13.3 ओवर (1 रन) इस बार गेंद को फ्रंट फुट से पंच किया जहाँ से गैप हासिल हुआ और रन का मौका बना|
13.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
13.1 ओवर (2 रन) इस बार पैड्स की गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला| गैप से दो रन हासिल किया|
12.6 ओवर (1 रन) इस बार संपर्क हुआ गेंद और बल्ले का और सिंगल बटोर लिया गया|
12.5 ओवर (0 रन) एक और अहम डॉट बॉल इस ओवर में आती हुई| कसी हुई गेंदबाजी जारी, बल्लेबाज़ पर दबाव बनेगा|
12.4 ओवर (0 रन) लेग साइड पर खेला, लेकिन पैड्स पर खा बैठे गेंद|
12.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! सॉफ्ट डिसमिसल!! एक और झटका नामीबिया को लगता हुआ यहाँ पर| पहली विकेट इमाद के खाते में गई| 15 रन बनाकर इरासमस लौटे पवेलियन| सीधा कवर्स फील्डर के हाथों में मार बैठे गेंद जहाँ से एक आसान सा कैच लपक लिया गया| इनफील्ड के ऊपर से मारना चाहते थे लेकिन संपर्क सही नहीं हुआ और सीधा फील्डर की गोद में चली गई गेंद| 83/3 नामीबिया|
12.2 ओवर (1 रन) स्टेप आउट किया, नीचे खेला शॉट, एक ही रन मिल गया|
12.1 ओवर (4 रन) चौका!!! नज़ाकत भरा शॉट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
11.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|
11.5 ओवर (4 रन) चौका! इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|
11.4 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! मिड ऑन पर शाहीन से हुई एक बड़ी चूक और एक बड़ा मौका गंवा दिया| कंधे के पास कैच को लपकना चाहते थे लेकिन बॉल हाथों में आकर निकल गई| आगे कूदकर बड़े शॉट के लिए गए थे बल्लेबाज़ और मिस टाइम कर बैठे थे|
11.3 ओवर (0 रन) कट ;लगाने गए थे बल्लेबाज़ लेकिन बीट हुए|
11.2 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! बाल-बाल बच गए बल्लेबाज़| स्टम्पिंग की अपील थी लेकिन थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि पैर सही समय पर अंदर आ गया था जिसकी वजह से नॉट आउट करार दिए गए| बड़ा शॉट लगाने गए थे और टर्न से पूरी तरह से बीट हुए थे बल्लेबाज़ यहाँ पर| बिजली की फूर्ती के साथ कीपर ने बेल्स उड़ा दी थी जिसके बाद ये अपील हुई थी|
11.1 ओवर (1 रन) बैकफुट पंच कवर्स की दिशा में खेला, एक ही रन मिला|
10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| महज़ एक रन इस ओवर से आया|
10.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
10.4 ओवर (0 रन) इस बार अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स से लग गई गेंद, अब चार लगातार डॉट गेंदें हो गई| कोई रन नहीं|
10.3 ओवर (0 रन) बिना पैर निकाले गेंद को खेलने गए लेकिन कोई संपर्क नहीं हुआ| कोई रन नहीं|
10.2 ओवर (0 रन) गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
10.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (1 रन) लेमन कट लेकिन सिंगल ही मिल पायेगा| अंदर आई थी गेंद, बल्लेबाज़ ऑफ़ साइड पर खेलने गए, अंदरूनी किनारा लगा और कीपर को बीट करते हुए फाइन लेग फील्डर की तरफ गई बॉल, एक ही रन मिल पाया| 101/4 नामीबिया|