विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2021

पाकिस्तान बनाम नामीबिया लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पाकिस्तान और नामीबिया के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पाकिस्तान बनाम नामीबिया लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
पाकिस्तान बनाम नामीबिया लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) रिवर्स स्वीप शॉट खेला, पॉइंट की दिशा में गई गेंद, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|

4.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

4.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

4.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|

4.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

4.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला|

3.6 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

पुल शॉट खेलने के दौरान नामीबिया के बल्लेबाज़ को ऊँगली में लगी चोट, जिसके कारण फिजियो मैदान पर आए...

3.5 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को फाइन लेग की ओर पुल किया| गैप में गई बॉल सीधे तेज़ी के साथ सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| पाकिस्तान vs नामीबिया: Super 12 - Match 31: Craig Williams hits Hasan Ali for a 4! NAM 22/1 (3.5 Ov). Target: 190; RRR: 10.39

3.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

3.3 ओवर (3 रन) कवर्स ड्राइव देखने को मिला यहाँ पर| गैप में गई गेंद जहाँ से बल्लेबाजों ने तीन रन चुरा लिए|

3.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

3.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

2.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

2.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

2.4 ओवर (4 रन) बाउंड्री!!! शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल| गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| पाकिस्तान vs नामीबिया: Super 12 - Match 31: Stephan Baard hits Shaheen Afridi for a 4! NAM 14/1 (2.4 Ov). Target: 190; RRR: 10.15

2.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बाउंसर का इस्तेमाल| डक किया गया|

2.2 ओवर (2 रन) फुलटॉस गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर 2 रन पूरा किया|

2.1 ओवर (0 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

1.6 ओवर (0 रन) कैच आउट की अपील, अम्पायर ने मना किया| प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद| 2 ओवर के बाद 8/1 नामीबिया|

1.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

1.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

1.3 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! नामीबिया को लगा पहला झटका!! हसन अली के हाथ लगी पहली विकेट| माइकल वैन लिंगेन 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हो सका| बॉल बल्लेबाज़ को बीट करते हुए सीधे स्टंप को जा लगी| 8/1 नामीबिया| पाकिस्तान vs नामीबिया: Super 12 - Match 31: WICKET! Michael Van Lingen b Hasan Ali 4 (2b, 1x4, 0x6). NAM 8/1 (1.3 Ov). Target: 190; RRR: 9.84

1.2 ओवर (1 रन) पैड्स ;लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

0.6 ओवर (4 रन) नामीबिया की पारी का पहला चौका!!! शानदार फ्लिक शॉट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! बाउंड्री मिलेगा, पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| पाकिस्तान vs नामीबिया: Super 12 - Match 31: Michael Van Lingen hits Shaheen Afridi for a 4! NAM 7/0 (1.0 Ov). Target: 190; RRR: 9.63

0.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|

0.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

0.3 ओवर (2 रन) मिसफील्ड यहाँ पर होती हुई जिसके कारण बल्लेबाज़ को 2 रन मिल गया|

0.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

0.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: