विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2018

PAKvsAUS 2nd Test: पाकिस्‍तान की जीत लगभग तय, ऑस्‍ट्रेलिया के सामने 538 रन का लक्ष्‍य, एक विकेट गिरा

PAKvsAUS 2nd Test: पाकिस्‍तान की जीत लगभग तय, ऑस्‍ट्रेलिया के सामने 538 रन का लक्ष्‍य, एक विकेट गिरा
मैच में बाबर आजम और सरफराज अहमद ने 133 रन की साझेदारी की (AFP फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्‍तान के चार बल्‍लेबाज ने अर्धशतक लगाए
बाबर हुए 99 पर आउट, सरफराज ने 81 रन बनाए
दूसरी पारी में ऑस्‍ट्रेलिया ने शॉन मार्श का विकेट गंवाया
अबूधाबी:

बाबर आजम और कप्तान सरफराज अहमद के बड़े अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्‍ट मैच जीतने की तैयारी कर ली है. मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के सामने 538 रन का विशाल लक्ष्य रखने के बाद दूसरी पारी में उसका एक विकेट झटककर पाकिस्‍तान ने दूसरे और अंतिम टेस्ट में जीत की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं. इससे पहले, बाबर (99) केवल एक रन से अपना पहला टेस्ट शतक चूक गए जबकि पहली पारी में 94 रन बनाने वाले सरफराज ने 81 रन की एक और पारी खेली. इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 400 रन बनाकर समाप्त घोषित की और ऑस्ट्रेलिया के सामने 538 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य रखा. जवाब में आस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने गुरुवार को तीसरे दिन की समाप्ति तक एक विकेट पर 47 रन बनाए हैं.

PAK vs AUS: वे‍ल्डिंग की और लेदर फैक्‍टरी में किया काम, इस पाकिस्‍तानी बॉलर की है हर जगह चर्चा

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम अब भी लक्ष्य से 491 रन दूर है और उसके सामने दो दिन तक क्रीज पर टिके रहने की कड़ी चुनौती है. ऐसे में टीम का मैच में हार से बच पाना मुश्किल ही नजर आ रहा है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिर्ड वेस्टइंडीज के नाम पर है जिसने 2003 में एंटीगा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात विकेट पर 418 रन बनाये थे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मीर हमजा ने पारी का आगाज करने के लिये उतरे शान मार्श (चार) को बोल्ड करके टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला विकेट लिया. स्टंप उखड़ने के समय एरॉन फिंच 24 और ट्रेविस हेड 17 रन पर खेल रहे थे. उस्मान ख्वाजा घुटने की चोट के कारण पारी की शुरुआत के लिये उतर पाए.

पाकिस्‍तानी बॉलर मो. अब्‍बास की माइकल वॉन ने 'इस' मजाकिया अंदाज में की तारीफ...

इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से बाबर और सरफराज के अलावा फखर जमां (66) और अजहर अली (64) ने भी अर्धशतक जमाए जिससे उसकी टीम पहली पारी की 137 रन की बढ़त को मजबूती देने में सफल रही. पाकिस्तान की तरफ से कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं जमा पाया. आजम अपने पहले टेस्ट शतक के करीब पहुंच गये थे लेकिन मध्यम गति के गेंदबाज मिशेल मार्श ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाये.

वीडियो: पाकिस्‍तान के साथ क्रिकेट संबंध के मामले में यह बोले गंभीर

सरफराज ने पांच चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने शतक की उम्मीद में पारी समाप्ति की घोषणा भी देर से की. लेग स्पिनर मार्नस लाहबूशेन (74 रन देकर दो) ने हालांकि उन्हें एलबीडब्‍ल्‍यू किया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हालांकि ऑफ स्पिनर नाथन लियोन सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 135 रन देकर चार विकेट लिये. गौरतलब है कि इन दोनों टीमों के बीच दुबई में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. टेस्ट सीरीज के बाद इनके बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज होगी जिसका पहला मैच बुधवार को अबूधाबी में खेला जाएगा.  (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: