
Mohammad Hafeez: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और आल राउंडर मोहम्मद हफीज राष्ट्रीय टीम के मुख्य चयनकर्ता बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. श्रीलंका के मौजूदा दौरे के समाप्त होने के बाद उन्हें मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो हफीज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की क्रिकेट प्रबंधन समिति के नये चेयरमैन जका अशरफ ने उन्हें मुख्य चयनकर्ता नियुक्त करना चाहते हैं, यह पद जून से खाली पड़ा है. सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘जका ने पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) और हफीज (Mohammad Hafeez) से मुलाकात की और उनसे मुख्य चनकर्ता बनने के बारे में बात की.
राशिद इस पद पर काबिज होने के इच्छुक नहीं थे लेकिन हफीज (Mohammad Hafeez as National Chief Selector) ने इस पद के लिए अपनी उपलब्धता जाहिर की थी.'' सूत्र ने कहा, ‘‘राशिद भ्रष्टाचार रोधी मुद्दों पर काम करने में ज्यादा इच्छुक थे. हफीज ने पिछले साल संन्यास लेने से पहले पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले थे. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह मुख्य चयनकर्ता के तौर पर काम करने की चुनौती लेना पसंद करेंगे. ''
--- ये भी पढ़ें ---
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं