PSL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, यहां एक नजर में पढ़ें पूरे कार्यक्रम की जानकारी

पड़ोसी देश पाकिस्तान में खेले जानें वाले प्रमुख टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग के अगले संस्करण का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

PSL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, यहां एक नजर में पढ़ें पूरे कार्यक्रम की जानकारी

पीएसएल 2022 का शेड्यूल हुआ जारी

खास बातें

  • पीएसएल 2022 का शेड्यूल हुआ जारी
  • पहला मुकाबला 27 जनवरी को मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच
  • फाइनल मुकाबला 27 फरवरी को लाहौर में होगा आयोजित
इस्लामाबाद:

पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) में खेले जानें वाले प्रमुख टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के अगले संस्करण का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पीएसएल के सातवें सीजन की शुरुआत नए वर्ष में 27 जनवरी से हो रही है. दरअसल मशहूर टूर्नामेंट को इस बार करीब एक माह पहले इसलिए शुरू किया जा रहा है ताकि पाक टीम मार्च-अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आसानी से जा सके. पीएसएल 2022 के पहले मुकाबले में पिछले बार की विजेता मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कराची में खेला जाएगा. वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 27 फरवरी को लाहौर में आयोजित होगा.

पीएसएल 2022 का शेड्यूल इस प्रकार है- 

27 जनवरी -  कराची किंग्स बनाम मुल्तान सुल्तान - कराची 


टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन ने Video शेयर कर कहा- एटीट्यूड नहीं है, पर .."

28 जनवरी - क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम पेशावर जाल्मी - कराची 

29 जनवरी - मुल्तान सुल्तांस बनाम लाहौर कलंदर्स - कराची 

29 जनवरी - कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स - कराची 

30 जनवरी - पेशावर जाल्मी बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड - कराची 

30 जनवरी - कराची किंग्स बनाम लाहौर कलंदर्स - कराची 

31 जनवरी - क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम मुल्तान सुल्तांस - कराची 

1 फरवरी - इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम मुल्तान सुल्तांस - कराची 

2 फरवरी - पेशावर जाल्मी बनाम लाहौर कलंदर्स - कराची 

3 फरवरी - क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड - कराची 

4 फरवरी - कराची किंग्स बनाम पेशावर जालमी - कराची 

रहाणे के खराब फॉर्म पर जहीर खान ने रखी अपनी राय, कह दी दिल छूने वाली बात

5 फरवरी - इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम लाहौर कलंदर्स - कराची 

5 फरवरी - पेशावर जाल्मी बनाम मुल्तान सुल्तांस - कराची 

6 फरवरी - कराची किंग्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड - कराची 

7 फरवरी - क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम लाहौर कलंदर्स - कराची 

नोट: आठ और नौ फरवरी को अभ्यास के लिए समय दिया गया है.

10 फरवरी- मुल्तान सुल्तांस बनाम पेशावर जालमी - लाहौर

11 फरवरी - लाहौर कलंदर्स बनाम मुल्तान सुल्तान - लाहौर

12 फरवरी - इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स - लाहौर

13 फरवरी - पेशावर जाल्मी बनाम कराची किंग्स - लाहौर

13 फरवरी - लाहौर कलंदर्स बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स - लाहौर

अगर आज CVC कैपिटल्स पर लगा बैन तो BCCI लेगा यह बड़ा फैसला

14 फरवरी - इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम कराची किंग्स - लाहौर

15 फरवरी - पेशावर जाल्मी बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स - लाहौर

16 फरवरी - मुल्तान सुल्तांस बनाम कराची किंग्स - लाहौर

17 फरवरी - इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम पेशावर जालमी - लाहौर

18 फरवरी - मुल्तान सुल्तांस बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स - लाहौर

18 फरवरी - लाहौर कलंदर्स बनाम कराची किंग्स - लाहौर

19 फरवरी - लाहौर कलंदर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड - लाहौर

20 फरवरी - क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम कराची किंग्स - लाहौर 

20 फरवरी - मुल्तान सुल्तांस बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड - लाहौर 

21 फरवरी - लाहौर कलंदर्स बनाम पेशावर जालमी - लाहौर 

क्रिकेट के तीनों प्रारूप में चला है अगरकर का जादू, जन्मदिन विशेष पर पढ़ें उनसे सबंधित कुछ रोचक बातें

नोट: 22 फरवरी को अभ्यास के लिए समय दिया गया है.

23 फरवरी - क्वालीफायर - लाहौर 

24 फरवरी - एलिमिनेटर - लाहौर 

25 फरवरी -  दूसरा एलिमिनेटर - लाहौर 

नोट: 26 फरवरी को अभ्यास के लिए समय दिया गया है.

27 फरवरी -  फाइनल - लाहौर 

फिलहाल पाक टीम बांग्लादेश दौरे पर है. यहां ग्रीन टीम ने मेजबान टीम को तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला में 3-0 से करारी शिकस्त दी थी. वहीं बाबर सेना अब मेजबान टीम के साथ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में दो-दो हाथ कर रही है. पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया था. वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका में जारी है. 

इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 8 दिसंबर से ऐशेज, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी

. ​

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com