
Pakistan semi final qualification: वर्ल्ड कप 2023 (World cup 2023) में अबतक 31 मैच हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर हैं. वहीं, दूसरी ओर दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीकी, तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड और चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम मौजूद है. बता दें कि पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर अपनी स्थिति सुधारी है और वह इस समय पांचवें नंबर पर है. पाकिस्तान को मिली इस जीत ने उनके लिए उम्मीद जरूर जगाई है लेकिन उनके लिए सेमीफाइनल में पहुंचना अभी भी काफी मुश्किल है. पाकिस्तान को अभी अपने दो मैच और खेलने हैं और दोनों टीमें काफी मजबूत है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ पाकिस्तान को अपना अगला मैच खेलना है.
भारत की टीम सेमीफाइनल की दहलीज पर
अब भारतीय टीम यदि एक मैच जीतने में सफल रही तो यकीनन सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. हालांकि अभी भी भारत सेमीफाइनल लगभग पहुचं गया है. भारतीय टीम अबतक एक भी मैच इस टूर्नामेंट में नहीं हारी है. ऐसे में उम्मीद है कि भारतीय टीम 2 नवंबर को होने वाले मैच को जीतकर ऑफिशियली सेमीफाइनल में पहुंच जाए.
यह भी पढ़ें: माइकल वॉन की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इंग्लैंड नहीं बल्कि World Cup 2023 में इस टीम से हारेगा भारत
पाकिस्तान कैसे पहुंचेगी सेमीफाइनल में
पाकिस्तान को 4 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलना है तो इसके अलावा 11 नवंबर को मैच खेलना है. पाकिस्तान की टीम को अगर सेमीफाइनल की रेस में खुद को बनाए रखना है तो दोनों मैच भारी अंतर के साथ जीतना होगा. बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान पाकिस्तान के साथ रन रेट को पॉजिटिव करने का मौका था लेकिन टीम 32 ओवर के अदंर जीत नहीं सकी, जिसके कारण जीत के बाद भी पाकिस्तान की टीम इस समय रन रेट के मामने में निगेटिव है. पाकिस्तान को सबसे पहले अपने नेट रन रेट को पॉजिटिव करनी है और फिर दोनों मैच जीतने हैं.
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से चुनौती (World Cup)
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के सामने पाकिस्तान को खेलना है. न्यूजीलैंड को अबतक दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा है. तो वहीं, 1 नवंबर को साउथ अफ्रीका के साथ कीवी टीम खेल रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ यदि कीवी टीम को हार मिलती है तो फिर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच काफी अहम हो जाएगा. ऐसे में आज पाकिस्तान की टीम दुआ कर रही होगी कि न्यूजीलैंड साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच हार जाए. दूसरी ओर इंगलैंड बुरे दौर से गुजर रहा है. यदि पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हरा देती है तो और इंग्लैंड को बड़े अंतर से हरा पाने में सफल रहती है तो फिर आखिर में सेमीफाइन के लिए पाकिस्तान का रास्ता खुल सकता है.
क्या भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है सेमीफाइनल, ऐसा है पूरा गणित (IND vs PAK)
सेमीफाइनल के लिए समीकरण साफ है. जो टीम टॉप पर रहेगी उस टीम का मुकाबला नंबर 4 पर रहने वाली टीम के साथ होगा और वहीं, दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम का मुकाबला तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम के साथ होगा. ऐसे में यदि पाकिस्तान की टीम चमत्कार करते हुए नंबर 4 पर पहुंचती है और भारतीय टीम टॉप पर ही बरकरार रहता है तो फिर सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो सकता है. वर्ल्ड कप में पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में खेला जाने वाला है. इसके अलावा दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता में होना है. अगर भारतीय टीम पहले नंबर पर रही और पाकिस्तान किसी तरह से चौथे नंबर पर पहुंच गया तो भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में होगा. अगर भारतीय टीम लीग मैचों के बाद दूसरे नंबर पर रही तो फिर 16 नंवबर को कोलकाता में सेमीफाइनल खेलेगी.
अफगानिस्तान की टीम से उम्मीदें (Afghanistan)
अफगानिस्तान टीम भी इस वर्ल्ड कप में कमाल कर रही है. प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. अफगानिस्तान की टीम को अभी 3 मैच और खेलने हैं. और तीनों मैचों में अफगानिस्तान की टीम कमाल करने में सफल रही तो फिर इतिहास बन जाएगा और सेमीफाइनल के लिए अफगानिस्तान की टीम अपना दावा मजबूत कर लेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं