विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2020

CPL 2020: गेंदबाज को बल्ले से मारने की कोशिश करता दिखा यह PAK क्रिकेटर, दोषी पाए जाने पर मिली सजा..Video

CPL 2020: सीपीएल के 12वें मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली (Asif Ali) ने बल्ले से गेंदबाज को मारने की कोशिश की, सोशल मीडिया पर उनके बर्ताव की खूब आलोचना हो रही है.

CPL 2020: गेंदबाज को बल्ले से मारने की कोशिश करता दिखा यह PAK क्रिकेटर, दोषी पाए जाने पर मिली सजा..Video
CPL 2020 गेंदबाज को बल्ले से मारने की कोशिश करता दिखा यह PAK क्रिकेटर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अशिफ अली ने गेंदबाज कीमो पॉल को बल्ले से मारने की कोशिश की
मैच फी का 20 फीसदी लगा जुर्माना
सीपीएल 2020 के 12वें मैच में घटित हुई यह घटना

CPL 2020: आईपीएल (IPL) से पहले सीपीएल (CPL) का मजा क्रिकेट फैन्स ले रहे हैं. टी-20 क्रिकेट के रोमांच के बीच एक ऐसी घटना भी टूर्नामेंट में हो गई है जिससे क्रिकेट वर्ल्ड आहत है. सीपीएल के 12वें मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली (Asif Ali) ने बल्ले से गेंदबाज को मारने की कोशिश की. हालांकि गेंदबाज बल्लेबाज से दूर था जिसके कारण किसी प्रकार की चोट किसी को नहीं लगी. सीपीएल का 12वां मैच जमैका तल्लावाह और गयाना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) खेला गया था जिसे जमैका की टीम 5 विकेट से जीतने में सफल रही. पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली टूर्नामेंट में जमैका तल्लावाह (Jamaica Tallawahs) की ओर से खेल रहे हैं. हुआ ये कि अमेजन वॉरियर्स के गेंदबाज कीमो पॉल (Keemo Paul) ने आसिफ अली को कैच आउट करा दिया. आउट होने से आसिफ काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने गेंदबाज की ओर देखकर हवा में बैट को घुमाया.

आसिफ का बल्ला गेंदबाज के मुंह की तरफ था. वो तो अच्छा हुआ कि कीमो पॉल बल्लेबाज आसिफ के करीब नहीं थे वरना बड़ी दुर्घटना देखने को मिल सकती थी. पाक बल्लेबाज की हरकत को देखकर गेंदबाज काफी भड़क उठे. आसिफ अली की इस बदसलूकी की शिकायत हुई और उन्हें बैट से मारने की कोशिश का दोषी पाया गया.

आसिफ अली को सीपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के दोषी पाए जाने के बाद 20 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है. आसिफ अली की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है. लोग खासकर बल्लेबाज की हरकत की खूब आलोचना कर रहे हैं आसिफ का परफॉर्मेंस सीपीएल में कोई खास नहीं रहा है. अबतक 5 पारियों में केवल 88 रन ही बना सके हैं.

सीपीएल 2020 (CPL 2020) का फाइनल 10 सितंबर को खेला जाएगा. सीपीएल टूर्नामेंट भी बिना किसी दर्शक के खेला जा रहा है. पिछले दिन ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने सीपीएल में 100 विकेट लेने में सफल रहे थे. ब्रावो टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए हैं. बता दें कि डीजे ब्रावो सीपीएल में त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com