
T20I Rankings: हाल के समय में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav T20I Rankings) का फॉर्म खराब रहा है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav Cricket Form) व्हाइट बॉल क्रिकेट में आखिरी छह पारियां में 0,0,0,15,1,0 का ही स्कोर बना पाए हैं. जिससे ऐसा लग रहा है कि सूर्या इस समय अपने बुरे दौर से गुजर रहे हैं. इसका असर उनकी टी-20 रैंकिंग पर पड़ सकता हैं. हालांकि अभी सूर्या आईपीएल खेल रहे हैं और वहां भी उनका फॉर्म खराब ही चल रहा है. इसके अलावा अभी सूर्यकुमार यादव टी-20 इंटरनेशनल टूर्नामेंट 2 महीनों तक नहीं खेल पाएंगे, जिसका फायदा पाकिस्तान के दो बड़े दिग्गज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान उठाना चाहेंगे.
दरअसल, सूर्या आईपीएल (IPL 2023) में व्यस्त रहेंगे तो वहीं पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान इस दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में बाबर और रिजवान (Mohammad Rizwan and Babar Azam) जमकर रन बनाना चाहेंगे जिससे टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव को टक्कर दिया जा सके.
वर्तमान रैंकिंग (Updated T20I Rankings) में सूर्या 906 प्वाइंट्स टेबल टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर वन पर बने हुए हैं, दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं. रिजवान के पास 811 प्वाइंट्स हैं. इसके साथ-साथ तीसरे नंबर पर बाबर आजम हैं. आजम के पास इस समय 755 प्वाइंट्स हैं.
A pair of Pakistan superstars are aiming for Suryakumar Yadav's top spot in the @MRFWorldwide ICC Men's T20I Batting Rankings 👀
— ICC (@ICC) April 12, 2023
Details 👇 https://t.co/m6k3m1A35h
पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है. 14 अप्रैल से टी-20 सीरीज का आगाज होगा. ऐसे में ये दोनों दिग्गज इस टी-20 सीरीज में बेहतरीन परफॉर्मेंस कर T20I रैंकिंग में अपनी बादशाहत फिर से हासिल करने की कोशिश करेंगे.
--- ये भी पढ़ें ---
* RCB vs LSG: इस मेगा रिकॉर्ड के साथ निकोलस पूरन ने आरसीबी से छीन लिया मुकाबला
* Rinku Singh के बल्लेबाज़ी का जादू Suhana Khan और Ananya Pandey पर कुछ इस अंदाज में चढ़ा, ऐसे किया इज़हार
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं