पाकिस्तान टीम जून के पहले हफ्ते से शुरुआत करेगी, खिलाड़ियों को दिए गए ये हालात और विकल्प

रिपोर्ट के अनुसार टेस्ट और सीमित ओवरों के विशेषज्ञ क्रिकेटर जून के पहले सप्ताह में नेशनल क्रिकेट अकादमी में शुरू करेंगे और इस दौरान बगल में स्थित गद्दाफी स्टेडियम में रहेंगे.

पाकिस्तान टीम जून के पहले हफ्ते से शुरुआत करेगी, खिलाड़ियों को दिए गए ये हालात और विकल्प

नई दिल्ली:

इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अगले तीन महीने तक जैव सुरक्षित वातावरण में रहेगी. इसकी शुरुआत अगले महीने के शुरू में लाहौर में अभ्यास से होगी और यह अगस्त में इंग्लैंड के दौरे की समाप्ति तक बरकरार रहेगा. रिपोर्ट के अनुसार टेस्ट और सीमित ओवरों के विशेषज्ञ क्रिकेटर जून के पहले सप्ताह में नेशनल क्रिकेट अकादमी में शुरू करेंगे और इस दौरान बगल में स्थित गद्दाफी स्टेडियम में रहेंगे. खिलाड़ियों के लिए रहने, खाने और ठहरने की व्यवस्था एनसीए और गद्दाफी स्टेडियम में की जाएगी.

पाकिस्तान को इंग्लैंड में तीन टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी असहज महसूस करता है तो उसके पास दौरे से हटने का विकल्प रहेगाउन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को तीन महीने तक कड़े जैव सुरक्षित वातावरण में रहना होगा.'

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

अगर पाकिस्तान का अभ्यास सत्र पूरी तरह से सफल रहता है. मतलब कोरोनावायरस के दौरा में खिलाड़ियो को नुकसान नहीं होता है, तो निश्चित ही इससे बाकी देशों को भी हौसला मिलेगा और वे भी अपनी-अपनी क्रिकेट शुरू करने का रास्ता निकालेंगे. हालांकि, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया बोर्ड पहले से ही क्रिकेट को शुरू करने का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन बीसीसआई ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है क्योंकि पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है. वैसे पिछले दिनों ही शर्तों के साथ खिलाड़ियों को अभ्यास की इजाजत दे दी गई थी. 


VIDEO: कई दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

खान ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को अगर तब भी लगता है कि वे व्यवस्थाओं से संतुष्ट नहीं हैं तो उनके पास अपना नाम वापस लेने का विकल्प रहेगा. विस्तृत जानकारी आगे उपलब्ध करायी जाएगी'