जल्द ही पाकिस्तान कप्तान Sarfaraz Ahmed गंवा सकते हैं कप्तानी, ये हैं प्रबल दावेदार

जल्द ही पाकिस्तान कप्तान Sarfaraz Ahmed गंवा सकते हैं कप्तानी, ये हैं प्रबल दावेदार

पाकिस्तान के कप्तान Sarfaraz Ahmed

खास बातें

  • कोच Misbah-Ul-Haq कप्तानी से खुश नहीं
  • नहीं सुधर रही पाकिस्तान क्रिकेट की तस्वीर
  • श्रीलंका से हाल ही में मिली टी20 सीरीज में 3-0 से हार
लाहौर:

पाकिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अजहर अली (Azhar Ali) टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में सरफराज अहमद की जगह ले सकते हैं जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान उप-कप्तान बन सकते हैं. पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक टीम के कप्तान के रूप में सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं और उन्होंने कथित तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सीईओ वसीम खान के सामाने अपनी बात रख दी है. 

यह भी पढ़ें:  यह है BCCI के अगले बॉस Sourav Ganguly की राय भारत और पाकिस्तान की संभावित सीरीज को लेकर

सूत्रों के अनुसार, मिस्बाह ने पीसीबी के सामने यह कहा है कि सरफराज टीम के कप्तान नहीं बने रह सकते. हालांकि, बोर्ड ने कहा कि वे ऑस्ट्रेलिया जैसे महत्वपूर्ण दौरे पर नए कप्तान को चुनने का जोखिम नहीं उठा सकते.


यह भी पढ़ें:  इसलिए Virender Sehwag ने Anil Kumble से उनके 49वें जन्मदिन पर मांगी माफी

इस बीच, सीमित ओवर के प्रारूप में कप्तान के लिए मोहम्मद हफीज का नाम सामने आ रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, प्रबंधन ऑस्ट्रेलियाई दौर पर युवा खिलाड़ियों के साथ प्रयोग कर रहा है और अगर टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती तो वे यह बहाना बना सकते हैं कि टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है.

VIDEO: दूसरे टेस्ट से पहले विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दरअसल अब मिस्बाह-उल-हक चाहते हैं कि टेस्ट और वनडे टीम के लिए अलग-अलग कप्तान हों.  और इसके लिए मिस्बाह ने अपनी पसंद भी पीसीबी के समक्ष भेज दिए हैं.