नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज में बाबर आजम कर सकते हैं खास करिश्मा, बतौर कप्तान पाकिस्तान के लिए इतिहास रचने के कगार पर

Netherlands vs Pakistan, 1st ODI: एशिया कप से पहले पाकिस्तान की टीम आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली है. सीरीज का पहला मैच 16 अगस्त को खेला जाएगा. बता दें कि इस सीरीज के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam as Pakistani Captain) एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं.

नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज में बाबर आजम कर सकते हैं खास करिश्मा, बतौर कप्तान पाकिस्तान के लिए इतिहास रचने के कगार पर

बाबर आजम एक और कमाल करने के करीब

Netherlands vs Pakistan, 1st ODI: एशिया कप से पहले पाकिस्तान की टीम आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली है. सीरीज का पहला मैच 16 अगस्त को खेला जाएगा. बता दें कि इस सीरीज के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam as Pakistani Captain) एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं. दरअसल कप्तान के तौर पर बाबर ने अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में 9 शतक जमाए हैं. वहीं, पाकिस्तान के लिए बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड इंजमाम उल हक के नाम है. इंजमाम ने कप्तान रहते इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 9 शतक लगाए थे. ऐसे में नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बाबर एक भी शतक लगाने में सफल रहे तो वो पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर बन जाएंगे. ऐसा कर यकीनन बाबर पाकिस्तानी क्रिकेट के इतिहास में नई कहानी लिखेंगे.

Netherlands vs Pakistan : कब और कहां देखा जा सकता है पहला वनडे, Live Telecast और Live Streaming के बारे में पूरी जानकारी

पाकिस्तान के कप्तान के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
(Most international centuries as Pakistan captain)


बाबर आजम - 70 पारियों में - 9 शतक
इंजमाम-उल-हक - 131 पारियों में - - 9 शतक
मिस्बाह-उल-हक - 189 पारियों- 8 शतक 
इमरान खान - 186 पारियों में - 6 शतक
अजहर अली - 40 पारियों में- 5 शतक

वैसे, इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड वर्तमान में रिकी पोंटिंग औऱ विराट कोहली के नाम है. दोनों ने अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में 41 शतक लगाए हैं. दूसरे नंबर पर ग्रीम स्मिथ हैं, जिन्होंने 33 शतक इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए थे. 

नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल


16 अगस्त - पहला वनडे; वीओसी क्रिकेट ग्राउंड, रॉटरडैम

18 अगस्त - दूसरा वनडे; वीओसी क्रिकेट ग्राउंड, रॉटरडैम

21 अगस्त - तीसरा वनडे; वीओसी क्रिकेट ग्राउंड, रॉटरडैम

बता दें कि नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज खेलकर पाकिस्तानी टीम एशिया कप खेलने दुबई पहुंचेगी, एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से होने वाला है. टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा जो 28 अगस्त को होगा. फैन्स उस मैच का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. 

नीदरलैंड्स के खिलाफ पाकिस्तानी टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान),  अब्दुल्ला शफीक,, फखर जमान, हारिस रउफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज ,  मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, , सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी,  शाहनवाज दहानी, और जाहिद महमूद 
 

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com





अन्य खबरें