पाक बल्लेबाज ने किया था रोज 150 छक्के जड़ने का दावा, सोशल मीडिया पर इस बात के लिए उड़ रहा जमकर मजाक

BAN vs PAK, 1st Match: मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 78 रन बनाकर फिर से साबित किया किया कि यह पाकिस्तानी टीम उन और बाबर पर ज्यादा निर्भर हो रही है और यह नुकसानदेह साबित हो सकता है.

पाक बल्लेबाज ने किया था रोज 150 छक्के जड़ने का दावा, सोशल मीडिया पर इस बात के लिए उड़ रहा जमकर मजाक

पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली

खास बातें

  • बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 4 ही रन बना सके
  • मैचों का अर्द्धशतक हुआ लेकिन...
  • वर्ल्ड कप ऐसे कैसे चलेगा काम
नई दिल्ली:

BAN vs PAK, 1st Match: न्यूजीलैंड में शुरू हुयी त्रिकोणीय सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेस को आसानी से 21 रन से हराकर इसी महीने होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए अपनी बेहतर तैयारी का आगाज कर दिया है. पाकिस्तान जीत जरूर गया है, लेकिन यह भी दिख रहा है कि यह टीम मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम पर ज्यादा निर्भर हो चली है. इस जीत में भी रिजवान ने 50 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों से बिना आउट हुए 78 रन बनाए, तो एशिया कप से पहले हर दिन नेट पर करीब 150 छक्कों का अभ्यास करने का दावा करने वाले आसिफ अली फिर से नाकाम रहे औऐर 4 रन बनाकर आउट हो गए. 

SPECIAL STORIES: 

प्रदर्शन, हालात के हिसाब से 4 में से यह पेसर बुमराह की जगह लेने के लिए रेस में सबसे आगे, लेकिन....


सूट -बूट पहनकर विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, कार्तिक और चहल भी नहीं रहे पीछे

यूं तो आसिफ अली पिछले कई मैचों से नाकाम रहे हैं, लेकिन पाकिस्तानी मैनेजमेंट ने उन पर लगातार भरोसा जताया है. लेकिन सोशल मीडिया के दौर में नाकामी कहां छिप सकती है. और अब मैच के बाद आसिफ अली फैंस के निशाने पर आ गए हैं और उनका जमकर मजाक बन रहा है.

वजह यह है कि आसिफ अली का बांग्लादेश के खिलाफ करियर का कुल पचासवां टी20 मैच था, लेकिन बहुत ही हैरानी की बात बात है कि इन मैचों में 45 पारियां खेलने के बावजूद आसिफ एक अर्द्धशतक तक नहीं जड़ सके. उनका औसत 15.11 का है, तो वहीं छक्कों के स्पेशलिस्ट का दावा करने वाले आसिफ ने इन मैचों में 34 छक्के ही लगाए. बहरहाल, अब जब पचास ओवर के बाद उनके आंकड़े सोशल मीडिया पर आए, तो फैंस उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. आप खुद देखिए कि कैसे-कैसे ताने कसे जा रहे हैं.

रचनात्मक कलाकार एकदम हरकत में आ गए

शुक्र है कि इन्होंने आसिफ को बहुत सस्ते में छोड़ दिया

यह देखिए..

इन्होंने आसिफ की दुखती रग पर हाथ रख दिया है

यह भी पढ़ें:

कोच द्रविड़ ने T20 World Cup से पहले बॉलरों से की यह मांग, क्या पूरी होगी कोच की मांग

'सूर्यकुमार ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज के लिए रिजवान पर बढ़ाया दबाव, मेगा टक्कर करेगी बहुत कुछ तय

' टीम इंडिया 2.0 के पास खुद को साबित करने की चुनौती, कैसी होगी Playing XI?

VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com