PAK vs WI: पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएंगे कैप्टन पोलार्ड, वनडे और T20 टीम हुई घोषित
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए कैरेबियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है. आगामी दौरे के लिए टीम में 34 वर्षीय अनुभवी कप्तान किरॉन पोलार्ड को जगह नहीं मिली है.
- Posted by Rakesh Kumar Singh
- Updated: December 07, 2021 11:41 AM IST

हाईलाइट्स
- पाकिस्तान दौरे के लिए कैरेबियाई टीम हुई घोषित
- आगामी दौर से हटे कप्तान किरॉन पोलार्ड
- अबतक चोट से नहीं उबर पाए कैप्टन पोलार्ड
पाकिस्तान (Pakistan) और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के बीच खेले जानें वाले लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए कैरेबियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है. आगामी दौरे के लिए टीम में 34 वर्षीय अनुभवी कप्तान किरॉन पोलार्ड (Kieron Pollard) को जगह नहीं मिली है. दरअसल पोलार्ड हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 में लगी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं.
चोटिल स्टार ऑलराउंडर की जगह अब पाकिस्तान दौरे के लिए वनडे टीम की कमान 28 वर्षीय विकेटकीपर खिलाड़ी शाई होप (Shai Hope) के हाथों में दी गई है. वहीं T20 इंटरनेशनल प्रारूप में टीम की अगुवाई पोलार्ड की गैरमौजूदगी में 26 वर्षीय युवा खिलाड़ी निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) करेंगे.
बता दें कैरेबियाई कप्तान हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं. यह चोट उन्हें T20 वर्ल्ड कप 2021 में एक मुकाबले के दौरान आई थी. वहीं आगामी दौरे के लिए T20 प्रारूप में उनकी जगह रोवमैन पॉवेल जबकि वनडे टीम में डेवोन थॉमस को शामिल किया गया है.
पाकिस्तान दौरे के लिए ODI टीम इस प्रकार है:
शाइ होप (कप्तान), निकोलस पूरन (उपकप्तान), डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, रेमन रीफर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, डेवोन थॉमस और हेडन वॉल्श जूनियर.
Test Cricket: देश के इन तीन खिलाड़ियों ने सर्वाधिक बार अपने नाम की है 'मैन ऑफ द सीरीज'
पाकिस्तान दौरे के लिए T20 टीम इस प्रकार है:
निकोलस पूरन (कप्तान), शाइ होप (उपकप्तान), डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, अकील होसेन, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस और हेडन वॉल्श जूनियर.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 दिसंबर से ऐशेज, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी
Promoted
.