PAK vs WI: मोहम्मद रिजवान का धमाकेदार कारनामा, T20I में तोड़ा विस्फोटक क्रिस गेल का रिकॉर्ड

PAK vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में मोहम्मद रिजवान ने धमाल मचाते हुए 52 गेंद पर 78 रन की पारी खेली, अपनी पारी में रिजवान ने 10 चौके जमाए

PAK vs WI: मोहम्मद रिजवान का धमाकेदार कारनामा, T20I में तोड़ा विस्फोटक क्रिस गेल का रिकॉर्ड

Mohammad Rizwan ने बनाया रिकॉर्ड

खास बातें

  • मोहम्मद रिजवान ने पूरे किए 1500 टी-20 इंटरनेशनल रन
  • सबसे तेज ऐसा कमाल करने के मामले में तोड़ा गेल का रिकॉर्ड
  • T20I में 1500 रन बनाने वाले पांचवें पाकिस्तानी बल्लेबाज बने

PAK vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने धमाल मचाते हुए 52 गेंद पर 78 रन की पारी खेली, अपनी पारी में रिजवान ने 10 चौके जमाए, इस साल रिजवान का यह 11वां अर्धशतक है और ओवरऑल उन्होंने 12वां अर्धशतक ठोक दिया है. रिजवान और हैदर अली की विस्फोटक पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 200 रन बनाए. रिजवान के अलावा हैदर ने 39 गेंद पर 68 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 4 छक्के जमाए. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 200 रन का विशाल स्कोर बनाए, पाकिस्तान के कप्तान बाबर बिना रन बनाए पवेलियन लौटे.

अफगानिस्तान क्रिकेट ने 2022-23 शेड्यूल का किया ऐलान, देखें पूरी डिटेल्स

रिजवान ने पूरे किए 1500 टी-20 इंटरनेशनल रन
रिजवान ने 78 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 1500 रन पूरे कर लिए हैं. टी-20 इंटरनेशनल में 1500 रन के आंकड़े को छूने वाले पांचवें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं. रिजवान से पहले ऐसा कारनामा टी-20 इंटरनेशनल में बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, उमर मलिक ने किया है. 


सबसे तेज 1500 टी-20I रन बनाने के मामले में तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड
मोहम्मद रिजवान ने 1500 रन पूरे किए, उन्होंने यह कारनामा 42वें पारी में पूरा कर लिया. ऐसा कर रिजवान ने गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. क्रिस गेल ने टी20 इंटरनेशनल में 1500 रन 44वें पारी में पूरा करने में सफल रहे थे. बता दें कि T20I में सबसे तेज 1500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बाबर आजम, विराट कोहली, एरोन फिंच और केएल राहुल हैं, इन सभी बल्लेबाजों ने 39वें पारी में इस आंकड़ें को छू लिया था. 

PAK vs WI: मिस्ट्री गेंद पर चौंके बाबर आजम, बिना रन बनाए OUT, देखें Video

सबसे तेज 1500 T20I रन (पारी)

39 बाबर आजम, विराट कोहली, एरॉन फिंच और केएल राहुल
42 मोहम्मद रिजवान*
44 क्रिस गेल

बता दें कि रिजवान ने अपने पहले 17 पारी में सिर्फ 224 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कमाल करना शुरू कर दिया. इस साल 2021 में रिजवान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अबतक उन्होंने इस साल 1201 रन बना लिए हैं.

मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात, बताया- टीम में क्यों नहीं एक-दूसरे से कंपीटिशन की भावना

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com