PAK vs WI 2nd ODI: बेहतरीन पारी खेलने के बावजूद बाबर आजम चूक गए मेगा रिकॉर्ड से, लेकिन....
PAK vs WI 2nd ODI: पाकिस्तानी कप्तान बाबर (Babar Azam) ने फिर ऐसे मौके पर बहुत ही अहम पारी खेली, जब शुरुआती विकेट बहुत ही जल्द गिर गया था.
- Posted by Manish Sharma
- Updated: June 10, 2022 07:51 PM IST

हाईलाइट्स
- दूसरे वनडे में बाबर आजम का बेहतरीन अर्द्धशतक
- जरूरत के मौके पर पाक कप्तान के 77 रन
- बाबर ने 93 गेंद खेलीं, 5 चौके और 1 छक्का
सिर्फ पाकिस्तानी फैंस ही नहीं, बल्कि बड़ी संख्या में क्रिकेटप्रेमी आज शुक्रवार को पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के बल्ले से मेगा रिकॉर्ड के निकलने का इंतजार कर रहे थे. वास्तव में इस मेगा रिकॉर्ड को लेकर एक दिन पहले से ही सोशल मीडिया और बाबर आजम (Babar Azam misses mega record) पर जोर-शोर से चर्चा चल रही थीं, बल्कि करोड़ों पाकिस्तानी प्रशंसकों ने शुक्रवार के दिन उनके मेगा रिकॉर्ड के लिए बाकायदा दुआएं की थीं, लेकिन जब कोई चीज किस्मत में नहीं होती, तो नहीं ही होती, लेकिन बाबर आजम के प्रशंसक बहुत ही ज्यादा मायसू हो गए हैं, लेकिन जब वह एक बात पर गौर करेंगे, तो उनकी मायूसी दूर हो जाएगी. बहरहाल, बाबर आजम (Babar Azam misses mega record) के प्रदर्शन से पाक मैनेजमेंट जरूर गौरवान्वित होगा, जो लगातार दिन हर दिन और ऊंचा होता जा रहा है.
यह भी पढ़ें: बाबर के पिछली 25 वनडे पारियों के आंकड़े आंखें खोल देने वाले, आखिर क्या करके मानेंगे आजम!
मुल्तान में विंडीज के खिलाफ जारी दूसरे डे-नाइट वनडे मुकाबले में बाबर ने एक बार फिर पाकिस्तान का पहला विकेट जल्द ही गिरने के बाद अपनी पारी को जमाया. जाहिर है कि बाबर भी जानते थे कि उनके करोड़ों प्रशंसक मेगा रिकॉर्ड का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बाबर इससे वंचित रह ही गए. हालांकि, पाक कप्तान ने पांच चौके और एक छ्क्के से 93 गेंदों पर 77 रन बनाए, लेकिन जैसे ही विंडीज के अकील हुसैन ने पारी के 36वें ओवर में उन्हें अपनी ही गेंद पर लपका, तो बाबर के करोडों चाहने वाले मायूस हो गए.
जाहिर है कि बाबर इस पारी से पहले तक उस मुकाम की दहलीज पर खड़े थे, जिस पर वनडे इतिहास में अभी तक सिर्फ श्रीलंकाई लीजेंड कुमार संगकारा का कब्जा है. मतलब वनडे में लगातार चार शतक जड़ने का. और जिस अंदाज में बाबर के बल्ले ने पिछले तीन मैचों में लगातार शतक जड़े, उससे उम्मीद ही नहीं बल्कि सभी को भरोसा हो चलता था कि बाबर भी संगकारा के क्लब में शामिल हो जाएंगे.
Promoted
बहरहाल, बाबर के फैंस गमजदा न हों, लेकिन बाबर आजम इतिहास के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके नाम एक नहीं बल्कि दो बार वनडे में लगातार तीन शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. और अभी बाबर के पास उम्र भी है और फॉर्म भी बहुत ही शानदार. ऐसे में अगर पाक कप्तान तीसरी बार लगातार तीन शतक जड़ने का कारनामा कर दें, तो चौंकाने वाली बात बिल्कुल भी नहीं होगी.