PAK vs SA: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने स्लिप में लिया हैरत भरा कैच, देखता रह गया बल्लेबाज..देखें Video
PAK vs SA 1st Test: पाकिस्तान के बल्लेबाज इमरान बट्ट (Imran Butt) का टेस्ट डेब्यू करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम (South Africa opener Aiden Markram) का स्लिप में एक हैरत भरा कैच लेकर हर किसी को हैरान कर दिया
- Written by Vishal Kumar
- Updated: January 26, 2021 06:27 PM IST

PAK vs SA 1st Test: पाकिस्तान के बल्लेबाज इमरान बट्ट (Imran Butt) का टेस्ट डेब्यू करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम (South Africa opener Aiden Markram) का स्लिप में एक हैरत भरा कैच लेकर हर किसी को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर आईसीसी ने भी उनके द्वारा लपके गए कैच का वीडियो शेयर किया है. जिसपर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) की बेहतरीन गेंद पर मार्कराम चकमा खा गए और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए दूसरे स्लिप की ओर गई, जहां इमरान ने हवा में ड्राइव लगाकर एक मुश्किल कैच लपक लिया. सोशल मीडिया पर उनके द्वारा ली गई कैच की तारीफ खूब हो रही है.
AFG vs IRE: वनडे क्रिकेट में राशिद खान का बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले तीसरे सबसे तेज क्रिकेटर बने
आईसीसी (ICC) ने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, "इमरान बट के लिए एक अविस्मरणीय शुरुआत है". बता दें कि पाकिस्तान 13 साल बाद अपने घर में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी कर रही है. पहले टेस्ट मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन केवल 220 रन बनाकर आउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका की ओर से केवल डीन एल्गर ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए.
Promoted
An unforgettable debut already for Imran Butt#PAKvSA pic.twitter.com/Qpv5IEJvaw
— ICC (@ICC) January 26, 2021
वहीं, पाकिस्तान की ओर से यासिर शाह को 3 विकेट मिला तो वहीं शाहीन अफरीदी भी 3 विकेट लेने में सफल रहे. इसके अलावा 34 साल में टेस्ट डेब्यू करने वाले नौमान अली को 2 विकेट मिला. बता दें कि पाकिस्तान की भी शुरूआत दूसरी पारी में खराब रही है. पहले दिन के खेल खत्म होने पर पाकिस्तान की टीम की पहली पारी में 33 रन पर 4 विकेट गिर गए हैं. डेब्यू कर रहे इमरान बट केवल 4 रन ही बना सके, अबिद अली 4, कप्तान आबर आजम 7 और शाहीन अफरीदी बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए हैं.
VIDEO: