Pak vs SA, 1st Test: कैगिसो रबाडा ने हासिल की यह बड़ी उपलब्धि, स्टेन से थोड़ा सा पिछड़ गए

Pak vs Sa 1st Test: रबाडा ने यह कारनामा करियर के 44वें मुकाबले में किया. यह विकेट रबाडा ने 22.96 के औसत और 3.37 के इकॉनमी रेट से चटकाए हैं. इसमें उन्होंने करियर पारी में पांच विकेट नौ बार और मैच में दस विकेट कुल चार बार लिए हैं.

Pak vs SA, 1st Test: कैगिसो रबाडा ने हासिल की यह बड़ी उपलब्धि, स्टेन से थोड़ा सा पिछड़ गए

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा

नई दिल्ली:

मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने बड़ी उपलब्धि हासिल  करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने दो विकेट पूरे किए. रबाडा (Rabada) ने पाकिस्तानी निचले क्रम के बल्लेबाज हसन अली (Hasan Ali) को बोल्ड करके यह रिकॉर्ड बनाया, जो पारी में उनका तीसरा विकेट रहे. बहरहाल, रबाडा (Rabada) यह कारनामा करने वाले दक्षिण अफ्रीका के आठवें गेंदबाज बन गए हैं. और यह भी बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष आठ गेंदबाज फास्ट या मीडिया पेसर ही हैं. पाकिस्तान की पहल पारी में रबाडा ने 70 रन देकर 3 विकेट चटकाए. 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने नए मकान को लेकर फैंस से मांगे सुझाव, तो मिले ऐसे मजेदार जवाब

रबाडा ने यह कारनामा करियर के 44वें मुकाबले में किया. यह विकेट रबाडा ने 22.96 के औसत और 3.37 के इकॉनमी रेट से चटकाए हैं. इसमें उन्होंने करियर पारी में पांच विकेट नौ बार और मैच में दस विकेट कुल चार बार लिए हैं. पच्चीस साल की उम्र में ही दक्षिण अफ्रीकी आक्रमण के स्ट्राइक बॉलर की नजरें अब वीडी फिलांडर पर हैं, जिन्होंने 64 टेस्ट मैचों में 224  विकेट अपने खाते में जमा कराए हैं. चलिए जान लीजिए कि दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष पांच गेंदबाज कौन से हैं:


नाम                   मैच               विकेट
डेल स्टेन            93                 439
शेन पोलाक      108                 421
एंटिनी              101                 390
डोनाल्ड            72                  330
एम. मोर्कल        86                 309

यह भी पढ़ें:  सौरव का होगा मेडिकल टेस्ट और यह अहम फैसला होगा बाद में

रबाडा के साथ खास बात यह रही कि अब तक टेस्ट इतिहास में जिन गेंदबाजों ने सबसे तेज 200 विकेट पूरे किए हैं, उनमें सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट के मामले में रबाडा तीसरे नंबर पर हैं. इनमें पहले नंबर पर वकार यूनुस हैं, जिन्होंने सबसे तेज 200 विकेट पूरे करने के लिए हर 38 गेंदों के बाद एक विकेट चटकाया, तो इस मामले में दूसरे नंबर पर रहने वाले उन्हीं के देश के डेल स्टेन ने 39 गेंदों के बाद 1  विकेट चटकाया, तो रबाडा ने यही कारनामा करने के लिए चालीस गेंद लीं. मतलब यह कि सबसे तेज दो सौ टेस्ट विकेट पूरा करने में आए सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक-रेट में रबाडा अपने ही देश के दिग्गज डेल स्टेन से हर विकेट लेने के मामले में एक गेंद के अंतर से पिछड़ गए. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.