विज्ञापन

Pak vs Nz: "हमने बिल्कुल भी इस बारे में...", पाकिस्तान कप्तान रिजवान ने किया खुलासा, इन 2 गलतियों की कीमत चुकाई

Mohammad Rizwan: पाकिस्तान का यह पहला बड़ा मैच था, लेकिन अहम मैच में कप्तान रिजवान दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके

Pak vs Nz: "हमने बिल्कुल भी इस बारे में...", पाकिस्तान कप्तान रिजवान ने किया खुलासा, इन 2 गलतियों की कीमत चुकाई
Mohammad Rizwan: पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान
नई दिल्ली:

किसी ने नहीं सोचा था कि बुधवार से शुरू हुई चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के उद्घाटक मुकाबले में ही पाकिस्तान को 60 रन से करारी हार  का सामना करना पड़ेगा. लेकिन पाकिस्तान को ऐसी हार मिली, जिसकी उम्मीद खुद उसके कप्तान ने भी नहीं की थी. रिजवान ने मैच खत्म होने के बाद कहा, 'न्यूजीलैंड ने एक अच्छा स्कोर किया. हम यही उम्मीद कर रहे थे कि वे 260 के आस-पास ही रन बना पाएंगे. हमने अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की और अपनी सभी रणनीतियों का इस्तेमाल किया, लेकिन उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अच्छा स्कोर बनाया", 

पाकिस्तान कप्तान बोले, "हमने पिच को अच्छी तरह देखा था. शुरुआत में पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी, लेकिन जब विल यंग और लैथम ने बल्लेबाजी की, तब तक पिच आसान हो गई थी. आखिरी में हमने लाहौर की तरह ही गलतियां कीं. इसका फायदा उठाते हुए कीवी विशाल स्कोर बनाने में सफल रहे. लेकिन बल्ले के साथ हम अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रहे."

फखर जमां की चोट पर रिजवान ने कहा,  "मैं पूरी तरह आश्वस्त नहीं हूं. अभी तक उनकी चोट की रिपोर्ट नहीं आई है. उसे कुछ दर्द है.  एक सवाल के जवाब में पाक विकेटकीपर बोले, "हमने दो बार लय खोई. एक  बार बॉलिंग के दौरान डेथ ओवरों में , जबकि दूसरी बार पावर-प्ले के दौरान. जाहिर है कि मैच का परिणाम हमारे लिए बहुत ही निराशाजनक है. हम एक सामान्य मैच की तरह खेले. अब यह मैच इतिहास की बात है और हम आगे बेहतर कर सकते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: