विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2023

PAK vs NED: सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान का धमाका, विश्व कप में कर दिया यह बड़ा कारनामा

Pakistan vs Netherlands World cup 2023: नीदरलैंड्स (Pakistan vs Netherland) के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के सऊद शकील (Saud Shakeel) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Nawaz) ने शानदार परफॉर्मेंस करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली,

PAK vs NED: सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान का धमाका, विश्व कप में कर दिया यह बड़ा कारनामा
PAK vs NED, सऊद शकील और रिजवान ने बनाया रिकॉर्ड

Pakistan vs Netherlands World cup 2023: नीदरलैंड्स (Pakistan vs Netherland) के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के सऊद शकील (Saud Shakeel) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Nawaz) ने शानदार परफॉर्मेंस करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली, दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की. बता दें कि दोनों बल्लेबाजों ने 68-68 रन की पारी खेली. भारत में अपना पहला मैच खेल रहे दोनों बल्लेबाजों ने उस समय पाकिस्तान की पारी को संभाला जब पाकिस्तान के 3 विकेट पर 38 रन पर गिर गए थे. जिसके बाद सऊद शकील और रिजवान ने पारी संभाली 120 रन की साझेदारी कर टीम को मुसीबत से बाहर निकाला.

यह भी पढ़ें: पहले ही मैच में बना वनडे क्रिकेट का महा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी इंग्लैंड

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को बड़ा झटका, शुभमन गिल को बुखार, पहले मैच से हो सकते हैं बाहर - सूत्र

बता दें कि दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर खास रिकॉर्ड भी बनाया है. पाकिस्तान की ओर से विश्व कप डेब्यू में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर आ गए हैं. बता दें कि विश्व कप डेब्यू में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान की ओर से मोहसिन खान के नाम है. मोहसिन ने साल 1983 के विश्व कप में 82 रन की पारी खेली थी. वहीं, बता दें कि मैच में सऊद शकील ने 32 गेंद पर अर्धशतक जमाया जो वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की ओर से जमाया गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है. 

पाकिस्तान के लिए विश्व कप  डेब्यू पर सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
मोहसिन खान 82 Vsश्रीलंका, 1983
असद शफीक 78* Vsज़िम, 2011
रमिज़ रज़ा 76 Vs श्रीलंका, 1987
उमर अकमल 71 Vsकेन, 2011
मोहम्मद रिज़वान 68 Vs नेट, 2023
सऊद शकील 68 Vs नेट, 2023

इसके अलावा मोहम्मद रिजवान विश्वकप के इतिहास में बतौर पाकिस्तानी विकेटकीपर 50+ स्कोर का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं. 

विश्व कप में 50+ स्कोर बनाने वाले पाकिस्तानी विकेटकीपर:
मोहम्मद रिज़वान - 68 (2023)
सरफराज अहमद - 55 (2019) और 101* (2015)
उमर अकमल - 59 (2015)
कामरान अकमल - 55 (2011)
मोईन खान - 63 (1999)
सलीम यूसुफ - 56 (1987)

साल 2023 में रिजवान का वनडे में धमाका
इस साल रिजवान वनडे में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने 17 मैच में 696 रन बनाए हैं जिसमें 7 अर्धशतक शामिल है. इस साल वनडे में रन बनाने के मामले में रिजवान रोहित शर्मा से आगे हैं. रोहित ने 658 रन इस साल वनडे में बनाए हैं. 

मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम एकदिवसीय विश्व कप के अपने पहले मैच में शुक्रवार को यहां नीदरलैड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 286 रन पर आउट हो गयी. पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने 68-68 रन का योगदान दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की. नीदरलैंड के लिए बास डलीडे ने चार विकेट लिये.

नीदलैंड्स प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: