
जारी Asia Cup 2023 में अपने अभियान के शुरुआती मुकाबले में अगर भारत पाकिस्तान के सामने 267 का लक्ष्य देने में सफल रहा, तो उसके पीछे इशान किशन (82) और हार्दिक पांड्या (87) का बड़ा योगदान रहा. पहले बैटिंग चुनने के बाद एक समय भारत ने अपने 4 विकेट 66 रन पर गंवा दिए थे. ऐसे आड़े समय इशान ने हार्दिक के साथ पांचवे विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी की. और इसी पार्टनरशिप के चलते टीम इंडिया पाकिस्तान के सामने एक ऐसा स्कोर खड़ा करने में सफल रही, जिससे मुकाबले में आगे की लड़ाई के लिए भारतीय बॉलरों के कंधे जरूर चौड़े हो गए. इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया ने इन दोनों को जमकर सराहना की.
Don't judge a player by his hair cut. #IndvsPak pic.twitter.com/WMpHPL3kCE
— Sagar (@sagarcasm) September 2, 2023
अब यह तो आप जानते ही हैं कि Asia Cup 2023 शुरू होने से पहले हार्दिक और इशान दोनों ही अपनी नई हेयर स्टाइल के लिए खासे चर्चा में रहे थे. और एक वर्ग ऐसा था, जिसने दोनों खासकर हार्दिक को निशाने पर लिया था क्योंकि पिछली कुछ पारियों में वह नाकाम रहे थे. लेकिन दोनों का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ बोला, तो तमाम आलोचक छिप गए. और इन दोनों के तमाम समर्थक बाहर निकल आए कि पांड्या और इशान का आंकलन इनकी हेयर स्टाइल से नहीं करना चाहिए. आप फैन की आवाज देखिए
Sach me??
— Shalini (@shalini11147) September 2, 2023
बात सही है
Game King wala hai
— Yenn 🩷 (@Ladki_Nakhreli) September 2, 2023
इसमें दो राय नहीं है
This kishen and pandya partnership will be remembered for a long time . #INDvPAK
— saasha (@saasha_00) September 2, 2023
वक्त अच्छा आता है, तो सुर भी बदल जाते हैं
Look doesn't matter performance matter.
— Arnav Shukla. (@Akshay_Brigade) September 2, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं