विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2022

Pak vs Eng, 2nd Test: अबरार अहमद की सुपर से ऊपर गुगली, और बेन स्टोक्स का मुंह खुला का खुला रहा गया, video

Pakistan vs England 2nd Test: अबरार अहमद (Abrar Ahmed) की गुगली इतनी तीखी रही कि यह अगले कई महीने तक बेन स्टोक्स की नींद खराब करेगी.

Pak vs Eng, 2nd Test:  अबरार अहमद की सुपर से ऊपर गुगली, और बेन स्टोक्स का मुंह खुला का खुला रहा गया, video
Pakistan vs England 2nd Test: बेन स्टोक्स के एक्सप्रेशन देखने लायक थे
नई दिल्ली:

अगर यह कहा जाए कि वीरवार को क्रिकेट की दुनिया पाकिस्तान के युवा लेग स्पिनर अबरार अहमद (Abrar Ahmed) के इर्द-गिर्द सिमट गयी, तो यह एक बार को गलत नहीं ही होगा. अपना पहले ही टेस्ट में ऐसा प्रदर्शन किया अबरार ने, जिसके बारे में कोई युवा सपना भी नहीं देखता होगा! लेकिन जब नियति की कृपा हुई, तो अबरार ने करियर के पहले ही टेस्ट की पहली ही पारी में सात विकेट लेकर विश्व क्रिकेट को अपने बारे में बातें और अपनी ओर देखने पर मजबूर कर दिया. यूं तो अबरार के सभी सातों विकेट एक से बढ़कर एक रहे, लेकिन उनका विकेट पंडितों और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, वह इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का है, जो अबरार की तीखी गुगली से स्तब्ध रह गए. 

SPECIAL STORIES:

Pak vs Eng, 2nd Test: पहले ही टेस्ट में अबरार अहमद का बड़ा धमाका, 145 साल में सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने

इस वजह से महान अब्दुल कादिर के बारे में कुछ भी नहीं जानते थे अबरार अहमद, मुश्ताक अहमद हंसते रहे

दरअसल इंग्लैंड कप्तान पिच पर खासी देर जम चुके थे और निगाहें जमने के बाद जब बेन स्टोक्स अबरार के खिलाफ फ्रंटफुट पर डिफेंस करने गए, तो गेंद लेग स्पिन न होकर हल्की सी गुगली हुई और उनके स्टंप से जा टकरायी. और गेंद की खूबसूरती देख बेन स्टोक्स एकदम अवाक रह गए और उनका मुंह खुला का खुला रह गया. फैंस ने इस विकेट पर खासी प्रतिक्रिया दी है. 

फैन एक्सप्रेशन को भी बयां कर रहे हैं

जितनी तारीफ की जाए, कम है

फैंस का मुंह भी खुला का खुला रह गया

ये भी पढ़े-

Ind vs Ban: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम को कैसे मिला 'डबल फ्री-हिट' खेलने का मौका, यहां पढ़िए

IND vs BAN: चोटिल अंगूठे के साथ रोहित शर्मा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: