PAK vs AUS Test: पाकिस्‍तानी पारी को संभाला लेकिन 'यह' रिकॉर्ड बनाने से चूके फखर जमां..

PAK vs AUS Test: पाकिस्‍तानी पारी को संभाला लेकिन 'यह' रिकॉर्ड बनाने से चूके फखर जमां..

फखर जमां अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में शतक से चूक गए

खास बातें

  • डेब्‍यू टेस्‍ट में शतक नहीं बना पाए फखर
  • 94 रन बनाकर टी-ब्रेक के पहले आउट हुए
  • कप्‍तान सरफराज के साथ 143 रन जोड़े
अबूधाबी:

सलामी बल्लेबाज फखर जमां अपने पदार्पण टेस्ट में केवल छह रन से शतक चूक गये लेकिन उनकी अगुवाई में पाकिस्तान दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां नाथन लियोन से मिले झटकों से उबरकर वापसी करने में सफल रहा. बाएं हाथ के ओपनर फखर टी-ब्रेक से ठीक पहले लेग स्पिनर मार्नस लाहबूशेन की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हुए लेकिन वह पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 57 रन के स्कोर से टी-ब्रेक तक छह विकेट पर 204 रन तक पहुंचाने में सफल रहे. फखर जमां यदि छह रन और बना लेते तो भारत के युवा बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ की तरह अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में शतक बनाने की उपलब्धि हासिल कर लेते.

PAK vs ZIM 5th ODI: फखर जमां 'यहां' सर विव रिचर्ड्स को पछाड़ बने नंबर वन

चायकाल के समय कप्तान सरफराज अहमद 78 रन पर खेल रहे थे. उन्होंने फखर के साथ छठे विकेट के लिये 143 रन जोड़कर पाकिस्तान को लियोन के झटकों से उबारा था. फखर ने अपनी पारी में चौके और एक छक्का लगाया. पहले सत्र में ऑफ स्पिनर लियोन ने छह गेंद के अंदर चार विकेट लेकर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे पाकिस्तान की स्थिति नाजुक कर दी थी.


वीडियो: शाहिद अफरीदी बोले, पाकिस्‍तान से ज्‍यादा प्‍यार भारत में मिला

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

लियोन ने अपने चौथे ओवर में अजहर अली (15) को अपनी ही गेंद पर कैच किया और अगली गेंद पर हैरिस सोहेल (0 ) को ट्रेविस हेड के हाथों कैच कराया. अगले ओवर में लियोन ने असद शफीक को शार्ट लेग पर कैच कराने के बाद बाबर आजम को बोल्ड किया. ये दोनों बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए. लियोन ने 58 रन देकर चार विकेट लिये हैं. ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टॉर्क ने दिलाई थी. उन्होंने तीसरे ओवर में ही मोहम्मद हफीज (चार) को आउट किया जिनका कैच शार्ट लेग पर लाहबूशेन ने मशक्कत करने के बाद लिया. (इनपुट: एजेंसी)