
आबिद अली (112) और मोहम्मद रिजवान (104) के शतकों के बावजूद पाकिस्तान (PAK vs AUS, 4th ODI) को यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों छह रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया (PakvAUS) ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है. शुक्रवार रात खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया (PakvsAus) ने ग्लेन मैक्सवेल (98), उस्मान ख्वाजा (62) और विकेटकीपर एलेक्स कैरी (55) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से सात विकेट में 277 रन का स्कोर बनाया.
Abid's debut hundred goes in vain as Pakistan loses fourth ODI#PAKvAUS 4th ODI Match Report https://t.co/6BaXLUdVR9 pic.twitter.com/Cjgl8KXgum
— PCB Official (@TheRealPCB) March 30, 2019
मैक्सवेल ने 82 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्के लगाए. ख्वाजा ने 78 गेंदों पर छह चौके लगाए. कैरी ने 67 गेंदों पर तीन चौका लगाया. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद हसनैन, यासिर शाह और इमाद वसीम ने दो-दो विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया से मिले 278 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 74 रन के स्कोर पर दो विकेट खो दिया. इसके बाद रिजवान और आबिद ने तीसरे विकेट के लिए 144 रन की शतकीय साझेदारी की.
यह भी पढ़ें: SRH vs RR: संजू सैमसन का नाबाद शतक बेकार, सनराइजर्स हैदराबाद की 5 विकेट से जीत
"Hundreds don't really matter too much to me" – @Gmaxi_32 after his match-winning 98 in the fourth ODI against Pakistan.#PAKvAUS REACTION https://t.co/60vyFkuKLU pic.twitter.com/lW1eNVraiJ
— ICC (@ICC) March 30, 2019
दोनों बल्लेबाजों ने इस दौरान अपने-अपने शतक भी पूरे किए. अली ने 119 गेंदों पर नौ चौके लगाए. रिजवान ने 102 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का लगाया. दोनों की शतकीय पारी से पाकिस्तान जीत की ओर अग्रसर था। लेकिन आउट होने के बाद टीम 53 गेंदों में 60 रन नहीं बना सकी और वह 50 ओवर में आठ विकेट पर 271 रन ही बना सकी.
VIDEO: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर रविशंकर प्रसाद के विचार सुन लीजिए.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से काल्टर नाइल ने तीन, मार्कस स्टोइनिस ने दो और एडम जंपा, नाथन लॉयन और केन रिचर्डसन ने एक-एक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं