PAK vs AUS 1st Test: पहले टेस्ट से पहले पाक सीमर निकला कोविड-19 पॉजिटिव, मैच पर भी पड़ सकता है असर, schedule

PAK vs AUS 1st Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज शुरू होने का पूरा क्रिकेट जगत बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

PAK vs AUS 1st Test: पहले टेस्ट से पहले पाक सीमर निकला कोविड-19 पॉजिटिव, मैच पर भी पड़ सकता है असर, schedule

Pak vs Aus 1st Test: पाकिस्तानी सीमर हैरिस रऊफ का टेस्ट डेब्यू फिलहाल तो मुश्किल दिख रहा है

खास बातें

  • शुक्रवार से खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच
  • पाकिस्तान ने दो और पेसरों को शामिल किया
  • तीन टेस्ट खेले जाएंगे सीरीज में
नयी दिल्ली:

IND vs SL 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से रावलपिंडी में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से पाकिस्तान को जोर का झटका लगा है. उसके तेज गेंदबार हैरिस रऊफ कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल रऊफ को एकांतवास में भेज दिया गया है पहले टेस्ट में उनका खेलना अब बहुत ही मुश्किल दिखायी पड़ रहा है. हालिया समय में रऊफ का टी20 फौरमेट में खासा अच्छा प्रदर्शन रहा था और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रावलपिंडी में उनका टेस्ट करियर शुरू होने पक्का माना जा रहा था था. 

वजह यह थी कि पिछले हफ्ते पीएएसएल में लगी चोट के कारण हसन अली और फहीम अशरफ ने नाम वापस ले लिया था. ऐसे में इस बात के पूरे आसार थे कि हैरिस रऊफ रावलिपंडी में अपने टेस्ट करियर का आगाज करेंगे. वैसे सेलेक्टरों ने चोटिल दोनों सीमरों की जगह इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद वसीम को टीम में शामिल किया था, लेकिन इस मैच में कप्तान बाबर मोहम्मद अब्बास और नसीम शाह को भी खिला सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: विराट के लिए बीसीसीआई का दिल पिघला, स्टेडियम में दर्शकों के सामने 100वां टेस्ट खेलेंगे कोहली


अब रऊफ टेस्ट खेलते हैं या नहीं, यह उनके आगे टेस्ट पर निर्भर करेगा. हालांकि, रऊफ ने सोमवार को इस्लामाबाद पहुंचने के बाद कोविड टेस्ट पास कर लिया था, लेकिन वह रैपिड एंटिजेन टेस्ट में वह पॉजिटिव आए. पाकिस्तान टीम के सभी सदस्यों का फिर से टेस्ट कराया गया है और जल्द ही इसका रिजल्ट आने की उम्मीद है.

टेस्ट पर भी संकट के बादल
वैसे जहां संकट रऊफ पर है, तो दिक्कत पहले टेस्ट के आयोजन को लेकर भी हो चली है. कारण यह है कि इस बात की बहुत ज्यादा संभावना है कि बारिश मैच में खलल डाल सकती है. शुरुआती दो दिन मौसम के साफ रहने की भविष्यवाणी की गयी है, लेकिन आखिरी तीन दिन हल्की बारिश के बारे में कहा गया है. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई इस सीरीज में तीन टेस्ट, इतने ही वनडे और एक टी20 मैच खेलेंगे.  शेड्यूल इस प्रकार है: 

यह भी पढ़ें: कोविड से दो साल बर्बाद, तो इस युवा ने बना डाला अनूठा रिकॉर्ड, गिनीज बुक के लिए आवेदन होगा, video

मैच                    तारीख                  जगह
पहला टेस्ट          4-8 मार्च              रावलपिंडी
दूसरा टेस्ट         12-16 मार्च            कराची
तीसरा टेस्ट         21-25 मार्च           रावलिपंडी

पहला वनडे        29 मार्च                रावलपिंडी
दूसरा वनडे         31 मार्च                रावलपिंडी
तीसरा वनडे        2 अप्रैल               रावलिपंडी 
इकलौता टी20     5 अप्रैल              रावलपिंडी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड