PAK vs AFG, 1st Warm-up game: वॉर्म-अप मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया

PAK vs AFG, 1st Warm-up game: वॉर्म-अप मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया

PAK vs AFG, 1st Warm-up game: हसमतुल्लाह शाहिदी ने शानदार पारी खेली

खास बातें

  • तीन विकेट से जीता अफगानिस्तान
  • हसमतुल्लाह शाहिदी ने खेली नाबाद 74 रन की पारी
  • बाबर आजम की 112 रन की पारी हुई बेकार
ब्रिस्टल:

आईसीसी विश्व कप (World Cup 2019) में अफगानिस्तान क्या कर सकती है, उसने इस बात की झलक शुक्रवार को पाकिस्तान को अभ्यास मैच में तीन विकेट से हराकर दे दी. अपने पहले अभ्यास मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan beats Pakistan) ने अपनी मजबूत गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को 47.5 ओवरों में 262 रनों पर ढेर कर दिया और फिर हसमातुल्लाह शाहिदी की नाबाद 74 रनों की पारी के दम पर 49.4 ओवरों में सात विकेट खोकर जीत हासिल कर ली.

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: ये अहम रिकॉर्ड क्रिस गेल के निशाने पर रहेंगे वर्ल्ड कप में

शाहिदी ने अपनी नाबाद पारी में 102 गेंदों का सामना किया और सात चौके लगाए. उनके अलावा हजरतुल्लाह जाजई ने 28 गेंदों में आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 48 रनों की पारी खेल टीम को तेज शुरुआत दी. उन्होंने मोहम्मद शाहजाद के साथ पहले विकेट के लिए 11.1 ओवरों में 80 रन जोड़े. शाहजाद 23 रनों के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए.


यह भी पढ़ें: IND vs NZ, 4th Warm-up game: अभियान शुरू करने से पहले भारत के पास सुलझाने को कई मुद्दे

मोहम्मद नबी ने 41 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 34 रन बनाए. नबी ने अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट भी लिए. रहमत शाह ने 32 रनों का योगदान दिया. 

VIDEO: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले पर रविशंकर प्रसाद के विचार सुन लीजिए. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पाकिस्तान के लिए बाबर आजम की 108 गेंदों में 112 रनों की पारी जाया चली गई. इस पारी में आजम ने 10 चौके और दो छक्के लगाए. उनके अलावा शोएब मलिक ने 44 और इमाम-उल-हक ने 32 रनों की पारी खेली.
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)