
विराट कोहली! वास्तव में नाम ही काफी हैं. रन बन रहे हों या न बन रहे हों. मैदान के बाहर हों या भीतर, कुछ भी करते हैं, तो खबर बन जाती है. और रन न बन रहे हों, तो भी रिकॉर्ड जमा ही होते रहते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने रविवार को खेले गए मुकाबले में 36 गेंदों में 35 रन बनाकर बहुत हद तक संकेत दिया कि अब तो विराट पारी उनसे ज्यादा दूर नहीं है. बहरहाल, इस मैच में विराट ने जब मैदान पर पैर रखा, तो उतरते के साथ ही रिकॉर्ड बना दिया. पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेला गया मुकाबला विराट कोहली का सौवां अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबला था.
SPECIAL STORY: नए नियम की दोनों टीमों पर पड़ी मार, लेकिन नुकसान हुआ पाकिस्तान का, चोपड़ा ने सराहा, आप भी नियम जान लें
इसी के साथ ही कोहली ने वह विराट उपलब्धि हासिल कर ली, जो क्रिकेट इतिहास में अभी तक सिर्फ दो ही दिग्गजों के नाम जमा हुयी है. और वह है खेल के तीनों ही फौरमेंटों में सौ मैच खेलना. आज के दौर में यह उपलब्धि हासिल करना अपने आप में खिलाड़ी का स्तर, जज्बा, भूख और उसके कौशल के बारे में बताने को काफी है.
Congratulations @imVkohli on your 100th T20 game for India. Welcome to the club. I look forward to watching many more of your games in the years to come!
— Ross Taylor (@RossLTaylor) August 29, 2022
कोहली के अलावा यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर के नाम पर है. टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 मैचों में प्रतिनिधित्व किया. टेलर की उम्र अभी भी 38 साल की ही है. और अगर वह चाहते और कुछ और साल क्रिकेट खेलकर इस रिकॉर्ड में और इजाफा कर सकते थे क्योंकि चालीस की उम्र में जब पेसर होने के बावजूद एंडरसन तहलका मजा रहे हैं, तो टेलर तो दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं.
बहरहाल, विराट के उपलब्धि हासिल करने के बाद जैसे ही कीवी पूर्व कप्तान को इस बारे में पता चला, तो उन्हें ट्वीट करके विराट को उपलब्धि के लिए बधाई दी. टेलर ने लिखा, आपको भारत के लिए सौवां टी20 मैच खेलने के लिए बधायी. "क्लब" में आपका स्वागत है. आने वालों सालो में मैं आपके और कई मैच देखने की ओर निहार रहा हूं." टेलर के इस बधाई ट्वीट पर फैंस ही प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं