
एक तरफ जहां मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में बहुत ही ज्यादा खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उनकी राज्य मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने उन्हें लेकर बड़ा फैसला लिया है. MCA ने अपने सबसे प्रमुख वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम रोहित के नाम पर रखने का फैसला किया है. जल्द ही दिवेचा पवेलियन लेवल-3 का नाम रोहित शर्मा के नाम पर किया जाएगा. इसका फैसला मंगलवार को MCA की 86वीं वार्षिक आम बैठक में लिया गया.
रोहित के अलावा दो और स्टैंड ग्रैंड स्टैंड लेवल-3 और ग्रैंड स्टैंड लेवल-4 को भी क्रमश: शरद पवार और अजित वाडेकर स्टैंड नाम दिया जाएगा. वहीं, बैठक की एक बड़ी बात एफिलिएडिट क्लबों के लिए फंड की राशि बढ़ाकर 75 करोड़ रुपये करना रहा. इस रकम को आने वाले समय में सौ करोड़ कर दिया जाएगा.
एमसीए के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा 'आज के हमारे फैसले मुंबई क्रिकेट के मुख्य स्तंभ रहे लोगों के प्रति हमारे गहरे सम्मान को प्रदर्शित करते हैं. और भविष्य में इसको लेकर हमारी भावना और इच्छाशक्ति और मजबूत होगी. यह स्टैंड और लॉन्ज हमेशा उन लोगों की विरासत को गूंजायमान करेंगे, जिन्होंने मुंबई क्रिकेट की स्प्रिट को ईंट दर ईंट और रन दर रन खड़ा किया है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं