विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2020

एक और सरदार इंग्लैंड टीम में चयनित होने की कगार पर, हुआ चयन तो बनाएंगे यह खास रिकॉर्ड

विरदी ने प्रथम श्रेणी के 23 मैचों में 69 विकेट लिए हैं. उन्होंने कहा कि वह आक्रामक क्रिकेट खेलते है और हमेशा विकेट की तलश में रहते है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आपको आक्रामक और हमेशा विकेट चटकाने के लिए तैयार होने की जरूरत है

एक और सरदार इंग्लैंड टीम में चयनित होने की कगार पर, हुआ   चयन तो बनाएंगे यह खास रिकॉर्ड
पूर्व लेफ्टआर्म स्पिनर मोंटी पनेसर (बाएं) के साथ अमर विरदी
साउथम्पटन:

इंग्लैंड के भारतीय मूल के ऑफ स्पिनर अमर विरदी (#AmarVirdi) के पास भले ही अनुभव की कमी है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि आठ जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए वह टीम में जगह बनने में सफल रहेंगे. प्रथम श्रेणी में महज 23 मैचों के अनुभव वाले 21 साल के इस खिलाड़ी को टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए जैक लीच, डॉम बेस, मैट पार्किंसन और मोईन अली जैसे अधिक अनुभवी स्पिनरों को पछाड़ना होगा.

विरदी ने शुक्रवार को कहा, ‘जाहिर है कि मैं यहां हूं इसलिए मैं चाहता हूं कि टेस्ट क्रिकेट खेलूं. मैं अपनी तरफ से पूरा प्रयास करता रहूंगा ताकि टीम में जगह बना सकूं.' विरदी ने कहा कि वह पहले टेस्ट के लिए टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं वास्तव में इस तरह प्रभावित करने की कोशिश नहीं करता हूं. मैं अपनी चीज करना चाहता हूं और चाहता हूं कि मैं जो हूं वही रहूं. कुछ और करने की जगह मैं अपने कौशल से प्रभावित करने की कोशिश करता हूं.'

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं निश्चित रूप से पहले टेस्ट मैच में खेलना चाहता हूं, या कम से कम टीम में जगह पक्की करना चाहता हूं. अगर मैं ऐसा नहीं करना चाहता था, तो शायद मुझे यहाँ नहीं होना चाहिए. मुझे खुद पर बहुत गर्व है कि मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं. मेरे लिए अगला चरण टेस्ट में जगह बनाने को लेकर है. इसके लिए मैं मेहनत जारी रखूंगा.'

विरदी ने प्रथम श्रेणी के 23 मैचों में 69 विकेट लिए हैं. उन्होंने कहा कि वह आक्रामक क्रिकेट खेलते है और हमेशा विकेट की तलश में रहते है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आपको आक्रामक और हमेशा विकेट चटकाने के लिए तैयार होने की जरूरत है. हो सकता है कि पिचें हमेशा आपके अनुकूल न हों, लेकिन एक स्पिनर के तौर पर बल्लेबाजों को रोकने की कोशिश करते है. परिस्थितियां कैसी भी हो मेरी नजर हमेशा विकेट चटकने पर होती है.' विरदी अगर टीम में जगह बनाने में सफल होते है तो वह मोंटी पनेसर और रवि बोपारा के बाद सिख समुदाय के तीसरे खिलाड़ी बनेंगे. मतलब अमर विरदी खास स्पेश रिकॉर्ड बनाने की कगार पर खड़े हैं. और अगर ऐसा होता है, तो यह सिख समुदाय के साथ ही करोड़ों भारतीयों के लिए बहुत ही गर्व की बात होगी. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: