विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2022

बड़े धमाके की दूसरी सालगिरह पर जेम्स एंडरसन ने रचा एक और इतिहास, 145 साल के टेस्ट इतिहास में कोई नहीं कर सका

ENG vs SA 2nd Test: जेम्स एंडरसन (James Anderson's mega record) ने साल 2003 में जिंबाब्वे के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज  किया था. और आज करीब 19 साल बाद वह दुनिया के कुछ ही चुनिंदा तेज गेंदबाजों में से एक हैं, जो 40 की उम्र पार करने के बावजूद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं.

बड़े धमाके की दूसरी सालगिरह पर जेम्स एंडरसन ने रचा एक और इतिहास, 145 साल के टेस्ट इतिहास में कोई नहीं कर सका
ENG vs SA 2n Test: इंग्लिश पेसर एंडरसन कारनामे पर कारनामे कर रहे हैं
नई दिल्ली:

उम्र गुजरने के साथ-साथ और जवां होते जा रहे इंग्लिश के मास्टर स्विंग पेसर जेम्स एंडरसन (James Anderson's mega record) लगातार कोई न कोई बड़ा कारनामा कर रहे हैं. एंडरसन टेस्ट इतिहास में छह सौ विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का कारनामा तो बहुत पहले ही कर चुके थे. और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वीरवार को मैनचेस्टर में शुरू हुए दूसरे टेस्ट में मैदान पर पैर रखने के साथ ही एंडरसन ने एक और इतिहास रच दिया, जिसे मिटाने के लिए बड़ों-बड़ों को एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ेगा. इस इंग्लिश पेसर ने साल 2003 में जिंबाब्वे के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज  किया था. और आज करीब 19 साल बाद वह दुनिया के कुछ ही चुनिंदा तेज गेंदबाजों में से एक हैं, जो 40 की उम्र पार करने के बावजूद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. बहरहाल, एंडरसन के कारनामे पर लौटते हैं. और वह यह है कि वह अपनी धरती पर सौ टेस्ट खेलने वाले टेस्ट इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 

यह भी पढ़ें: “आप इस तरह से रन नहीं बना सकते” विराट कोहली ने खुद के लिए कह दी बड़ी बात

दुनिया में घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में एंडरसन के बाद दूसरे पायदान पर सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेले जिसमें से 94 टेस्ट उन्होंने घर पर खेले. सचिन के अलावा तीसरी पायदान पर काबिज रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 92 टेस्ट मैच खेले. इस सूची में चौथी पायदान पर इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड में 91 टेस्ट मैच खेले हैं, तो इंग्लैंड के ही एलिस्टर कुक ने 89 टेस्ट मैच इंग्लैंड की धरती पर खेले थे.

बडे रिकॉर्ड की दूसरी सालगिरह पर बनाया रिकॉर्ड

जेम्स ने इंग्लिश धरती पर सौवां टेस्ट खेलने की उपलब्धि ठीक ऐसे दिन हासिल की, जब उन्होंने आज से दो साल पहले अगस्त 24 को ही टेस्ट इतिहास में 600 विकेट लेने वाले पहले पेसर बनने का कारनामा किया था. तब उन्होंने पाकिस्तान के अजहर अली को साउथंप्टन में टेस्ट के आखिरी दिन स्लिप में जो. रूट के हाथों लपकवाकर सफलता हासिल की थी. 

...चलते-चलते यह भी भी जान लें

अपना 600वां विकेट लेने के करीब एक साल बाद भी एंडरसन 21वीं शताब्दी में अपने करियर का आगाज करने वाले खिलाड़ियों में ऐसे पहले गेंदबाज बनें, जिन्होंने प्रथम श्रेमई क्रिकेट में एक हजार विकेट पूरे किए.

यह भी पढ़ें:

एशिया कप के लिए दुबई पहुंची टीम इंडिया, विराट के साथ दिखीं अनुष्का, तस्वीरें आई सामने

Asia Cup से पहले बाबर आजम और विराट कोहली की मुलाकात, VIDEO हो रहा है वायरल

विराट कोहली ने दिया आलोचकों को करारा जवाब, बोल- मैं जानता हूं कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: