
IND vs SA: टीम इंडिया आज जहां रोहित और विवाद और अब विराट और सौरव विवाद के मोड़ पर खड़ी है, वास्तव में उसकी शुरुआत लगभग एक साल पहले शुरू हुयी थी. आज से ठीक एक साल पहले 19 दिसंबर के दिन साल 2020 को भारतीय टीम के साथ एक ऐसा "हादसा" हुआ, जिसने टीम और फैंस दोनों को दहला कर रख दिया. इस हादसे के बाद प्रकरण दर प्रकरण हुए. मैदान के भीतर और बाहर हर ओर. और देखते ही देखते हालात 360 डिग्री पर घूम गए और अब कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ऐसे सफर पर हैं, जहां से उनके लिए टेस्ट क्रिकेट में हालात अच्छे भी हो सकते हैं और मुश्किल भी.
यह भी पढ़ें: Ashes: बेन स्टोक्स ने दिखाई हीरोगिरी, करिश्माई कैच लेकर लूटी महफिल, देखें Video
ठीक एक साल पहले ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी. और यह एडिलेड टेस्ट का पहला दिन था. करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों का उत्साह चरम पर था. टीम फॉर्म में थी और आंखों में सपने पल रहे थे. भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए, तो ऑस्ट्रेलिया ने जवाब में 191 रन
यह भी पढ़ें: Ashes 2021 पर कोरोना का साया, टेस्ट को कवर कर रहे मीडिया के दो सदस्य COVID-19 पॉजिटिव
लेकिन दूसरी पारी में हादसा हुआ और देखते ही देखते भारतीय टीम सिर्फ 36 रन पर सिमट गयी. टीम ढेर क्या हुआ कि मानों भूचाल सा आ गया. एक समय ड्राइविंग सीट पर दिख रहा भारत मुकाबले में 8 विकेट से हार गया. दिसंबर 17 से शुरू होकर टेस्ट मैच सिर्फ तीन ही दिन में खत्म हो गया. कप्तान विराट सफायी देते-देते थक गए थे. इसी मैच के बाद विराट को बेटी के जन्म के चलते भारत वापस लौटना और वह लौटे भी. लेकिन यहां से मानों चमत्कार हुआ. और यहां से अगले एक महीने के भीतर रहाणे की कप्तानी में भारत ने 1-0 से पिछड़ने के बावजूद अगले दोनों मैच जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. टीम खुश, फैंस खुश और बोर्ड भी खुश, लेकिन जीत के बाद समय का पहिया आगे बढ़ा, तो हालात विराट के लिए जरूर खराब हो गए हैं.
VIDEO: भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं