
Oman vs Scotland, 10th Match, Group B: आज टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में दूसरे मुकाबले में ओमान ने स्कॉटलैंड के सामने उसके लिए अनिवार्य जीत वाले मुकाबले में 123 रनों का लक्ष्य का पीछा कर रहा है. अनिवार्य जीत की लड़ाई में स्कॉटलैंड ने बिना दबाव में आए टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में वीरवार को ओमान को बहुत ही आसानी से 8 विकेट से हराकर सुपर-12 राउंड में प्रवेश कर लिया. यह स्कॉटिश टीम की लगातार तीसरी जीत रही और वह ग्रुप में बी में छह अंकों के साथ शीर्ष पर रहा.
ओमान ने टॉस जीतकर अपने घरेलू मैदान पर पहले बल्लेबाजी चुनी. हालांकि, 15 रन पर ही उसके दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए, लेकिन ओपनर आकिब इलियास ने 37 रन बनाए, तो बीच में मोहम्मद नदीम ने 25 और कप्तान जीशान मकसूद ने 34 रन का योगादन दिया, लेकिन ये दोनों गए, तो इनके बाद के पांच बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. नतीजन ओमान की टीम 122 रन पर ही सिमट गयी. डावेन ने तीन वकेट चटका. स्कॉटलैंड के लिए स्कोर कहीं छोटासाबित हुआ. स्कॉटलैंड के दो विकेट जरूर गिरे. जॉर्ज मुनसे ने 20 और कप्तान कायले कोएत्जर ने 41 की पारी खेली. वहीं, मैथ्यू क्रॉस के नाबाद 26 और रिची बेरिंगटन के नाबाद 31 रन से स्कॉटलैंड ने दो विकेट के नुकसान पर ही पूरे तीन ओवर बाकी रहते हुए 123 रन बना लिए. इससे पहले ओमान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया.
Scotland deliver a commanding performance to book their place in the Super 12 #T20WorldCup | #OMNvSCO | https://t.co/G6nLQ2xnAO pic.twitter.com/W5VbODut9H
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 21, 2021
स्कॉटलैंड ने जब अपना दूसरा मैच जीता था, तोस्कॉटलैंड सुपर-12 राउंड में पहुंच चुका है. कमेंटेटरों ने भी साफ बोल दिया था. मीडिया ने भी स्कॉटलैंड के सुपर12 राउंड में प्रवेश की खबरें चला दी थीं, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं हुआ था. वीरवार के पहले मुकाबले में खासकर बांग्लादेश की जीत के बाद पहले मैच से पूर्व तक के सभी समीकरण भी बदल गए. थोड़ी कहानी अजीब सी घटित हुई थी स्कॉटलैंड के साथ. स्कॉटलैंड ने शुरुआती दो मैच जीते और उसने महसूस किया कि टीम ने अपना काम बखूबी कर दिया, लेकिन तभी उसे पता चला कि उसे सुपर-12 दौर के लिए तीसरा मैच भी जीतना होगा. खैर इस दबाव पर स्कॉटिश बिल्कुल भी नहीं टूटे और न ही बेचैन हुए और उन्होंंने बिना किसी परेशानी के सहजता से सुपर 12 दौर में जगह बना ली.
VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं