
OMAN vs PNG, 1st Match: Oman vs Papua New Guinea: टी-20 विश्व कप के पहले मुकाबले में मेजबान ओमान ने पपुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से रौंद दिया. मिले जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान के दोनों ओपनर आकिब इलियास (नाबाद 50 रन) और जितेंद्र सिंह (नाबाद 73) ने मिलकर 13.4 ओवरों में मीलों पहले ही ओमान को जीत का दीदार करा दिया. पपुआ एंड गिनी खेल के हर डिपार्टमेंट में ओमान से उन्नीस नहीं, बल्कि 18 ही नजर आया. ओमान ने अपने खेल से इस क्वालीफायर टीम को बुरी तरह से धो दिया. कहीं से भी नहीं लगा कि पहुआ एंड गिनी की टीम विश्व कप क्वालीफायर की विजेता टीम है.
ओमान के दोनों ओपनरों आकिब और जितेंद्र ने मिलकर अपने देश को बहुत ही बेहतरीन शुरुआत दी. इन दोनों ने बहुत ही शानदार स्ट्रोक लगाए और आखिर तक ये आउट नहीं हुए. बेहतरीन स्ट्रोक-प्ले से दोनों ने मेजबान प्रशंसकों को दिल खुश कर कर दिया और ये फैन जमकर झूमते देखे गए.
Oman get their #T20WorldCup 2021 campaign off to a flyer
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 17, 2021
They come out against Papua New Guinea with 10 wickets in hand.#T20WorldCup | #OMNvPNG | https://t.co/dYPcIueHIP pic.twitter.com/z2qliBaXHQ
इससे पहले पपुआ न्यू गिनी ने ओमान के सामने जीत के लिए 130 रनों का लक्ष्य रखा. गिनी के दोनों ओपनर खाता भी नहीं खेल सके थे, लेकिन इसके बाद उसके कप्तान असद वाला ने सबसे ज्यादा 56 और चार्ल्स एमिनी ने 37 रन बनाए. इससे पपुआ एंड गिनी कोटे के 20 ओवरों में 9 विकेट पर 129 रन बनाने में सफल रहा. ओमान के लिए कप्तान जीशान मकसूद ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. इससे पहले ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. और इस फैसले को सही साबित करते हुए ओमान ने पपुआ न्यू गिनी को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए.
A brilliant knock by Aaqib Ilyas as he raises his bat for a fifty #T20WorldCup | #OMNvPNG | https://t.co/dYPcIueHIP pic.twitter.com/Iq1IkSbe5p
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 17, 2021
VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं