
ODI World Cup 2023: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दुनिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज माने जाते हैं , एक ओर जहां रोहित ने अपनी बल्लेबाजी से तहलता मचाया है तो वहीं पार्ट टाइम गेंदबाज के तौर पर उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 विकेट लेने में सफल रहे हैं. बता दें कि साल 2016 में आखिरी बार रोहित को गेंदबाजी करते हुए देखा गया था. उसके बाद से रोहित को गेंदबाजी करते हुए फैन्स ने नहीं देखा है. हाल के समय में भारतीय टीम मैनेजमेंट अब बल्लेबाजों से भी बीच के ओवरों में गेंदबाजी कराने की रणनीति बना रहे हैं. ऐसे में अब फैन्स के मन में एक ही सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या, रोहित विश्व कप (World Cup 2023) के दौरान एक या दो ओवर की गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. इस सवाल का जवाब रोहित ने खुद ही दिया है. दरअलस, विमल कुमार के साथ इंटरव्यू में जब रोहित से गेंदबाजी न करने के बारे में सवाल किया तो कप्तान ने इसपर रिएक्ट किया.
यूसुफ पठान ने ODI World Cup 2023 के लिए चुनी टॉप 4 टीमें, जो पहुंच सकती हैं सेमीफाइनल में
इरफान पठान ने बताया, इस बार ODI World Cup में कौन सा गेंदबाज साबित होगा सबसे घातक
कप्तान ने कहा कि, "नहीं यार, मेरी उंगली में दिक्कत होती है गेंद फेंकते समय मुझे मुश्किल आती है, और मैं नहीं चाहता कि वो परेशानी मेरी बल्लेबाजी में आ जाये..मैं नेट्स में गेंदबाजी करने का अभ्यास कर रहा हूं.. देखिये आगे क्या होता है." बता दें कि रोहित शर्मा ने आईपीएल के दौरान हैट्रिक विकेट लेने में भी कामयाबी पाई थी. आईपीएल में रोहित के नाम 15 विकेट दर्ज हैं.
विश्व कप के दौरान तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड
विश्व कप के इतिहास में रोहित ने अबतक कुल 6 शतक लगाए हैं. वहीं, इस विश्व कप में रोहित ने एक शतक लगा दिया तो वो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. सचिन ने अपने करियर में वनडे विश्व कप के दौरान कुल 7 शतक लगाने में सफल रहे हैं. सचिन वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.
भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से
विश्व कप के दौरान भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली है. वहीं, विश्व कप में 14 अक्टूबर को भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ होने वाला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं